नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी आईटेल ने itel 1ES के साथ स्मार्टवॉच मार्केट में एंट्री कर ली है। आईटेल ने itel 1ES को बाजार में पेश किया है। itel 1ES के साथ 15 दिनों के बैटरी बैकअप का दावा किया गया है। इसके अलावा इसमें सभी हेल्थ फीचर्स मिलेंगे। इस वॉच को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है। itel 1ES की कीमत 1,999 रुपये है।
itel 1ES स्मार्टवॉच के फीचर्स
itel 1ES के साथ एक डिजिटल क्राउन मिलेगा जिसका इस्तेमाल नेविगेशन के लिए होगा। हेल्थ फीचर्स के तौर पर itel 1ES के साथ ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर के साथ 24 घंटे हार्ट रेट ट्रैकिंग मिलती है। यह वॉच स्ट्रेस को भी मॉनिटर करती है। इसमें स्लीप मॉनिटरिंग भी है। आईटेल की इस पहली स्मार्टवॉच में कई सारे स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं जिनमें वॉकिंग, साइकलिंग, रनिंग, फुटबॉल आदि शामिल हैं।
लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए ट्रांसियन इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने कहा, “हम अपने ग्राहकों के लिए अपनी पहली स्मार्टवॉच लाने के लिए उत्साहित हैं। हमने हमेशा यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि तकनीक के लाभ भारत में किफायती मूल्य पर उपलब्ध हों और यह स्मार्टवॉच इसके प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है। हम हमेशा उपभोक्ता की जरूरतों के आधार पर सही उत्पादों को भारतीय बाजार में लाने की कोशिश करते हैं। नई पीढ़ी की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमने वियरेबल सेगमेंट में कदम रखा है। इस लॉन्च के साथ हम भारत में अर्ध-शहरी और ग्रामीण ग्राहकों के लिए अपनी स्मार्ट पहनने योग्य पेशकशों को लेकर जाएंगे जो हर खरीदारी में मूल्य की तलाश करते हैं। ”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved