• img-fluid

    itel ने भारत में लॉन्‍च किया नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स, कीमत तो बेहद कम

  • February 16, 2022

    नई दिल्ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी itel ने अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन itel A27 को भारत में लॉन्च कर दिया है। itel A27 में 5.45 इंच की आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें डुअल 4G VoLTE का सपोर्ट दिया गया है। फोन को एंड्रॉयड 11 के गो एडिशन के साथ पेश किया गया है। इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में फेस अनलॉक के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। itel A27 का मुकाबला जियो फोन नेक्स्ट के साथ है।

    itel A27 की कीमत
    itel A27 की कीमत 5,999 रुपये है। फोन को एक ही वेरियंट यानी 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। itel A27 को तीन कलर्स क्रिस्टल ब्लू, डीप ग्रे और सिल्वर पर्पल कलर में खरीदा जा सकेगा।

    Itel A27 की स्पेसिफिकेशन
    itel A27 में एंड्रॉयड 11 गो एडिशन दिया गया है। इसमें 5.45 इंच की FW+ IPS डिस्प्ले है। फोन में 1.4GHz का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है जिसके मॉडल के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। itel A27 में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।


    कैमरे की बात करें तो itel A27 में 5 मेगापिक्सल का AI रियर कैमरा है और फ्रंट में सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दोनों हैं। itel A27 में 4000mAh की बैटरी दी गई है।

    आईटेल के इस फोन का सीधा मुकाबला जियो के पहले स्मार्टफोन जियो फोन नेक्स्ट से है। जियो फोन नेक्स्ट में भी 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसपर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। फोन में क्वॉलकॉम का क्वॉडकोर QM 215 प्रोसेसर है। इसके अलावा फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। जियो फोन नेक्स्ट की कीमत 6,499 रुपये है।

    Share:

    Playfit ने लॉन्‍च की दो नई स्‍मार्टवाच, मिलेगा 15 दिन का बैटरी बैकअप, देखें क्‍या बजट में होगी फिट

    Wed Feb 16 , 2022
    नई दिल्ली। घरेलू कंपनी प्लेफिट ने दो नई स्मार्टवॉच Playfit Dial और Playfit XL को लॉन्च कर दिया है। इनमें से Playfit Dial के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट मिलेगा। इसमें दिए गए कॉलिंग फीचर को लेकर दावा है कि फोन के ना कनेक्ट होने की स्थिति में भी आप किसी कॉल का जवाब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved