• img-fluid

    महिला के कान में हो रही थी खुजली, डॉक्‍टर ने कैमरा डाला तो दिखी बेहद अजीब चीज

  • October 22, 2021

    डेस्क: कान में कई बार खुजली (Itching in Ear) होने लगती है और इसके पीछे कई सामान्‍य कारण होते हैं. लेकिन चीन (China) में एक महिला (Woman) को कान (Ear) में इतनी भयानक खुजली हुई कि उसे डॉक्‍टर के पास जाना पड़ा. ईएनटी स्‍पेशलिस्‍ट को लगा कि यह सामान्‍य इंफेक्‍शन (Infection) होगा लेकिन जब उसने खुजली का कारण जानने के लिए महिला के कान में माइक्रो कैमरा डाला तो वजह जानकर होश उड़ गए.

    कान में रह रही थी मकड़ी
    महिला के कान में डाले गए कैमरे से जब अंदर का नजारा सामने आया तो डॉक्‍टर और महिला हैरान रह गए. महिला के कान के अंदर एक मकड़ी (Spider) आराम से रह रही थी. यहां तक कि उसने जाला बनाना भी शुरू कर दिया था. मकड़ी भी कोई छोटी नहीं थी, बल्कि उसके 8 पैर थे और वह कान के अंदर रेंग रही थी.


    हालांकि कैमरे के लेंस के कारण वह अपने असल आकार से ज्‍यादा बड़ी दिख रही थी. महिला ने बताया कि कान में खुजली शुरू होने से एक दिन पहले ही वह कहीं बाहर गई थी. बाहर से आने के बाद खुजली शुरू हुई और फिर बढ़ती ही गई. उसे लगा कि कान में इंफेक्‍शन हो गया है.

    डॉक्‍टर ने निकाली मकड़ी
    डॉक्‍टर ने खुजली की ऐसी वजह का अंदाजा भी नहीं लगाया था लेकिन कैमरे से मकड़ी देखने के बाद वह तत्‍काल उसे निकालने की तैयारी में जुट गए. डॉक्‍टर ने इलेक्ट्रिक ओटोस्कोप के जरिए मकड़ी को कान से निकाला, तब कहीं जाकर महिला को आराम मिला. मेट्रो यूके की रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला चीन के हुनान प्रांत में स्थित झूझोउ शहर का है.

    Share:

    18 सेकंड की जद्दोजहद... पर किस्मत ने नहीं दिया साथ , 19वें फ्लोर से नीचे गिरकर मौत

    Fri Oct 22 , 2021
    मुंबई। लालबाग (Lalabag)  इलाके में करी रोड स्थित एक 60 मंजिला रिहायशी इमारत के 19वें फ्लोर में आग लगी थी। आग में खुद को फंसा देखकर एक सिक्यॉरिटी गार्ड रेलिंग (security guard railing) से लटक गया। लेकिन आखिरकार किस्मत ने साथ छोड़ दिया जब तक उसके पास मदद पहुंचती, 19वें फ्लोर से नीचे उसकी गिरकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved