नई दिल्ली: आमतौर पर हाथ में खुजली (Itching) हो तो इसका मतलब है कि कहीं से पैसा (Money) मिलने वाला है. हालांकि हाथ की खुजली धन लाभ के अलावा धन हानि (Money Loss) के भी संकेत देती है। इसके अलावा महिलाओं-पुरुषों के लिए ये संकेत अलग-अलग माने जाते हैं। आज जानते हैं कि शरीर के किस अंग में खुजली होना किस घटनाक्रम का इशारा देता है। इसके साथ यह भी जान लें कि ज्यादा खुजली होने के पीछे वजह स्किन का ड्राय होना या एलर्जी होना भी होता है। ऐसे में डॉक्टर से परामर्श लें।
खुजली होने के मतलब
– बाईं हथेली (Left Palm) में खुजली होने का मतलब है कि धन हानि हो सकती है। इसे लेकर मान्यता है कि यदि बाएं हाथ में खुजली हो तो हाथ को तुरंत जेब में डाल लेना चाहिए, ताकि पैसा बेवजह खर्च न हो। इसके अलावा बाएं हाथ में खुजली होने पर धन का लेन-देन सावधानी से करें, ताकि नुकसान न हो। इसके अलावा हथेलियों को आपस में रगड़ लें ताकि नकारात्मक ऊर्जा निकल जाए। कहते हैं कि महिलाओं के बाएं हाथ में खुजली होना अच्छा होता है।
– यदि दाईं हथेली (Right Palm) में खुजली हो रही है तो इसका मतलब है आपको अचानक कहीं से पैसा मिल सकता है।
– वहीं आंख (Eye) के ऊपर खुजली होने पर पैसा मिलता है।
– वहीं पैर के तलवे में खुजली हो तो यह निकट भविष्य में यात्रा पर जाने का इशारा है।
नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं। हम इसकी सत्यता व सटीकता का दावा नही करतें हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved