नई दिल्ली। इंडियन टैबेको कंपनी (आईटीसी) ने सनराइज फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (एसएफपीएल) को खरीद लिया है। सिगरेट, होटल और एमफसीजी दिग्गज कंपनी आईटीसी ने एसएफपीएल के सारे शेयर 2,150 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। पूरा सौदा कैश-फ्री, डेट-फ्री आधार पर हुआ है।
आईटीसी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी ने 27 जुलाई, 2020 को सनराइज की इक्विटी शेयर पूंजी का 100 प्रतिशत हिस्सा हासिल कर लिया है। इसके साथ ही अब सनराइज और उसकी दो सहायक, सनराइज शीतग्रह प्राइवेट लिमिटेड और हॉबिट्स इंटरनेशनल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड भी आईटीसी की स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी बन गई हैं।
उल्लेखनीय है कि सनराइज 70 साल पुराना ब्रांड है। इसके आशीर्वाद रेंज के मसालों की तेलंगाना और आंध्र में काफी अच्छी डिमांड है। कंपनी हाई क्वालिटी मसालों की सबसे बड़ी उत्पादक और निर्यातक कंपनियों से एक है। वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान सनराइज फूड्स का टर्नओवर 591.50 करोड़ रुपये का रहा था। (एजेन्सी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved