• img-fluid

    ITC होटल्स ने जबलपुर में वेलकमहोटल के लिए किया गठजोड़

  • October 23, 2022

    नई दिल्ली: आईटीसी होटल्स (ITC Hotels) ने ए.आर.वी. होटल्स प्राइवेट लिमिटेड (ARV Hotels Private Limited) के साथ प्रबंधन अनुबंध के तहत जबलपुर (Jabalpur) में वेलकमहोटल के लिए गठजोड़ किया है। वेलकमहोटल जबलपुर (Welcome Hotel Jabalpur) में 124 कमरे और 15,000 वर्ग फीट से ज्यादा का बैंक्वेट स्पेस मिलेगा। साथ ही यहां दो रेस्टोरेंट, स्वीमिंग पूल, स्पा और फिटनेस सेंटर भी होगा। सागरा स्थित यह होटल लोकप्रिय पर्यटन केंद्र भेड़ाघाट से मात्र 6 किमी की दूरी पर है। यह आईटी पार्क से 1.5 किमी, जबलपुर जंक्शन स्टेशन से 11 किमी और जबलपुर एयरपोर्ट से 24 किमी की दूरी पर है।



    आईटीसी होटल के डिवीजनल चीफ एक्जीक्यूटिव अनिल चड्ढा ने कहा,बात बिजनेस मीटिंग की हो या सुकून के लिए किसी जगह के तलाश की, वेलकमहोटल लगातार लोगों को लुभा रहे हैं। हम मध्य प्रदेश में आईटीसी होटल्स ग्रुप के वेलकमहोटल ब्रांड को लाने के लिए उत्साहित हैं। जबलपुर में कॉमर्शियल, ट्रेडिंग, सरकारी एवं आरामदायक गंतव्य का पूरा संतुलन है और यह राज्य में अहम प्रशासनिक एवं कारोबारी सेंटर बनकर सामने आया है। आईटीसी होटल्स के मीटिंग एवं बैंक्वेट स्पेस अपने फूड एवं बेवरेज तथा हॉस्पिटैलिटी सर्विस के लिए जाने जाते हैं और इन खूबियों के साथ वेलकमहोटल जबलपुर खास गंतव्य बनकर सामने आएगा।

    .आर.वी. होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश कुमार जैन ने कहा,जबलपुर में वेलकमहोटल ब्रांड को लाने के लिए आईटीसी होटल्स के साथ साझेदारी को लेकर हम उत्साहित हैं। शहर के आसपास पर्यटन के पर्याप्त गंतव्य है और मुझे भरोसा है कि इस होटल से जबलपुर पर्यटकों को और अधिक आकर्षित कर सकेगा।

    .आर.वी. होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर नवांशु जैन ने कहा,भारत में कहीं भी यात्रा के दौरान मैं आईटीसी होटल्स का प्रशंसक रहा हूं और हमेशा ही इस ब्रांड से जुड़ाव अनुभव किया है। मुझे विश्वास है कि जबलपुर के लोगों को भी इस होटल से ऐसा ही अनुभव होगा।

    जो लोग कहीं किसी शहर में ठहरते हुए सर्वश्रेष्ठ अनुभव चाहते हैं, उनके लिए आईटीसी होटल्स का वेलकमहोटल खास हैं, जिन्हें कारोबारी और सामान्य पर्यटन दोनों ही स्थितियों में शानदार अनुभव देने के लिए बनाया गया है। समृद्ध अनुभव प्रदान करने की दिशा में प्रयास के साथ आईटीसी होटल्स के वेलकमहोटल में भारतीय संस्कृति की झलक के साथ सेवाओं का वह मानक भी मिलता है, जिसके लिए आईटीसी होटल्स को जाना जाता है।

     

    Share:

    हिंदी 'थोपने' के प्रयासों का कड़ा विरोध किया टीआरएस ने

    Sun Oct 23 , 2022
    हैदराबाद । टीआरएस (TRS) ने हिंदी ‘थोपने’ के प्रयासों का (Attempts to ‘Impose’ Hindi) कड़ा विरोध किया (Strongly Opposed) । नरेंद्र मोदी सरकार की कटु आलोचक टीआरएस का मानना है कि केंद्र संघीय भावना की धज्जियां उड़ा रहा है। भारतीयों के पास भाषा का विकल्प होना चाहिए। राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved