• img-fluid

    ITBP के जवानों ने पकड़ा सोने का सबसे बड़ा जखीरा, साथ ही 3 लोगों को किया गिरफ्तार

  • July 10, 2024

    डेस्क। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी ने बॉर्डर के पास गोल्ड स्मगलर के पास से सोने का सबसे बड़ा जखीरा पकड़ा है। आईटीबीपी ने भारत-चीन बॉर्डर के पास एक-एक किलो वजन वाले 108 सोने के बार जब्त किए हैं। साथ ही 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। वहीं, अगर सोने की कीमत की बात की जाए तो करीबन 80 करोड़ से ज्यादा है।

    उन्होंने कहा, “आईटीबीपी द्वारा अपने इतिहास में बरामद किया गया यह सोने का सबसे बड़ा जखीरा है। जब्त किया गया सामान सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया जाएगा।” अधिकारी ने बताया कि तस्करी किए गए सोने की भारी मात्रा के अलावा, जब्त किए गए सोने में दो मोबाइल फोन, एक दूरबीन, दो चाकू और केक और दूध जैसे कई चीनी खाद्य पदार्थ भी शामिल हैं। बता दें कि इस समय सोने की कीमत बाजार में 74,490 रुपये हैं, ऐसे में 108 किलो सोने की कीमत 80,44,92,000 रुपये होती है।


    अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी की 21वीं बटालियन के जवानों ने तस्करों की घुसपैठ को रोकने के लिए मंगलवार दोपहर को पूर्वी लद्दाख के चांगथांग उप-क्षेत्र में चिजबुल, नरबुला, जांगल और जाकला सहित लंबी दूरी की गश्त शुरू की, क्योंकि गर्मियों के मौसम में तस्करी की गतिविधियां बढ़ जाती हैं।

    उन्होंने आगे बताया कि आईटीबीपी को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल से 1 किलोमीटर दूर श्रीरापल में भी तस्करी की सूचना मिली। इस पर वहां पहुंचे डिप्टी कमांडेंट दीपक भट के नेतृत्व में गश्त कर रही टीम ने खच्चरों पर सवार दो लोगों को देखा और उन्हें रुकने को कहा। इसके बाद, तस्करों ने भागने की कोशिश की, पर सुरक्षा बलों ने उनका पीछा करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

    सुरक्षा बलों ने बताया कि शुरू में आरोपियों ने दावा किया था कि वे औषधीय पौधों के डीलर के रूप में काम कर रहे हैं, लेकिन उनके सामान की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में सोना और अन्य सामान बरामद हुआ। तस्करों की पहचान त्सेरिंग चंबा (40) और स्टैनज़िन दोरग्याल के रूप में हुई है, जो लद्दाख के न्योमा इलाके के निवासी हैं। अधिकारी ने बताया कि बरामदगी के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और तीनों गिरफ्तार लोगों से आईटीबीपी और पुलिस संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही है।

    Share:

    कर्मचारियों के लिये बड़ी खबर, पेंशन में आधी सैलरी देने की तैयारी में सरकार; आ सकता है बड़ा फैसला

    Wed Jul 10 , 2024
    नई दिल्ली। विपक्ष लंबे समय से ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) का समर्थन करता रहा है। कई राज्यों में विपक्ष की सरकारों ने पुरानी पेंशन स्कीम वापस लाने का वादा भी किया है। मोदी सरकार इसके पक्ष में नहीं दिखाई देती। लेकिन कर्मचारियों को उच्च पेंशन देने के लिये राष्ट्रीय पेंशन योजना यानी एनपीएस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved