चंडीगढ़ । प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। संक्रमण रोकने के लिए सरकार एनसीआर की सीमाएं सील करने की तैयार कर रही है। कोरोना योद्धा भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। डाक्टरों से लेकर पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। अब पंचकूला में 7 आईटीबीपी जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 22628 पर पहुंच गया है। इसमें से 17090 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं, अब 5226 मरीज ही अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। आईटीबीपी के 7 जवानों के संक्रमित मिलने के बाद उनके संपर्क में आए जवानों की टेस्टिंग शुरू कर दी है। पंचकूला सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि आईटीबीपी के जवान जो अपने घरों से छुट्टी के बाद लौटे हैं, उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया था। उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए थे। उनमें से 7 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। इन सभी संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। साथ ही सभी मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाने के लिए उनकी तलाश की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved