रोम। कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित किये गए इटली ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन अब 14 सितम्बर से होगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल 21 सितम्बर को खेला जाएगा। आयोजकों ने उक्त जानकारी दी।
बता दें कि पहले इस प्रतियोगिता का आयोजन मई में होना था,लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। बता दें कि इटली ओपन क्ले कोर्ट का एक अहम टूर्नामेंट है।
स्पेन के रफाल नडाल और चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लीसकोवा ने बीते साल इटली ओपन का खिताब जीता था। इटली ओपन के आयोजन के बाद अब फ्रेंच ओपन के आयोजन की भी उम्मीदें बनने लगी हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved