• img-fluid

    Italy: रोम के टिकोली में अस्पताल में लगी भीषण आग, 3 की मौत, 200 लोगों को किया रेस्क्यू

  • December 10, 2023

    रोम (Rome)। इटली की राजधानी (Capital of Italy) रोम (Rome) के बाहरी इलाके में एक अस्पताल में आग (hospital fire) लगने से तीन लोगों की मौत (Three people died) हो गई और कुछ अन्य के घायल होने की सूचना है। अधिकारियों ने बताया कि टिवोली में एक अस्पताल आग लगने के बाद लगभग 200 मरीजों को सुरक्षित (200 patients were evacuated safely) निकाल लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आग शुक्रवार रात करीब 11 बजे (स्थानीय समयानुसार) अस्पताल की इमारत के भूतल पर आपातकालीन कक्ष में लगी और कुछ ही समय में इमारत के अन्य हिस्सों में फैल गई। इसके बाद पूरी इमारत में घना धुआं भर गया।

    अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों की उम्र 76 से 86 साल के बीच है। उन्होंने कहा कि एक अन्य व्यक्ति का शव भी अस्पताल के शवगृह से बरामद किया गया। माना जा रहा है कि आग लगने से पहले ही इस शख्स की मौत हो गई होगी।


    उन्होंने कहा कि आग लगने के बाद अस्पताल से निकाले गए लोगों में 193 मरीज हैं। जिनमें एक गर्भवती महिला और कई बच्चे भी शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि इन मरीजों में से कुछ आईसीयू में भर्ती थे और उन्हें तुरंत एम्बुलेंस के जरिये अन्य अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया।

    फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। इतालवी अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है। मुख्य अभियोजक ने कहा कि हम यह नहीं मानते कि आग जानबूझकर लगाई गई। लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। दोषियों की पहचान होने के बाद उनके खिलाफ हत्या का दर्ज किया जाएगा।

    पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने घटना पर संवेदना जताई
    इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Italian Prime Minister Giorgia Meloni) ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, मैं टिवोली के सैन जियोवन्नी इवेंजेलिस्टा अस्पताल में आग लगने की घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और प्रभावित सभी लोगों के प्रति निकटता व्यक्त करती हूं।

    Share:

    Study : प्रजनन क्षमता बढ़ाने वाले जीन की वजह से छोटी हो सकती है इंसानी जिंदगी

    Sun Dec 10 , 2023
    वाशिंगटन (Washington)। प्रजनन क्षमता बढ़ाने वाले जीन (Genes that increase fertility) की वजह से इंसानी जिंदगी (Human life) छोटी हो सकती है। साइंस एडवांसेज जर्नल (Science Advances Journal) में शुक्रवार को प्रकाशित एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है। शोधकर्ताओं ने इंसानी डीएनए डाटा का अध्ययन (Study of human DNA data) कर पता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved