img-fluid

इटली पर 2 लाख करोड़ का कर्ज! देश की धरोहर बेचने पर मजबूर हुई सरकार

February 02, 2024

नई दिल्ली: जियोर्जिया मेलोनी जिस देश की कमान संभाल रही हैं, वो इटली आज आर्थिक संकट से जूझ रहा है. मेलोनी का इटली 2 बिलियन यूरो यानि 2 लाख करोड़ के कर्ज में है. जिससे उबरने के लिए PM मेलोनी अपने देश की धरोहर को बेचने जा रही हैं. दरअसल, PM मेलोनी ने पोस्टल सर्विस के कुछ हिस्से को बेचने का फैसला लिया है. बता दें यह वही पोस्टल सर्विस है जिसे कभी प्रधानमंत्री ने अपने देश का crown jewel, माना था. क्राउन ज्वेल इसलिए क्योंकि ये इटली की धरोहर है, जो बेहद बेशकीमती है.


1.79 लाख करोड़ जुटाने का प्लान
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मेलोनी का देश की पोस्टल सर्विस को नीलाम कर साल 2026 तक करीब 1.79 लाख करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है. बता दें इटली की पोस्टल सर्विस (पोस्टे इटालियन) रेल कंपनी फेरोवी डेलो स्टेटो और पावर कंपनी Eni में हिस्सेदारी रखती है. इसके अलावा वह बीमा और बैंकिंग कामों में भी शामिल है. सरकार का एक बड़ा आमदनी का हिस्सा इससे ही आता है. लेकिन इन दिनों घाटे में चल रही सरकार को इस बड़े वेंचर को चलाना काफी मुश्किल हो रहा है.

नीलामी से सरकार के कर्ज पर असर
हालांकि जानकारों का दावा है कि इस नीलामी से सरकार के कर्ज पर ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है. क्योंकि सरकार पर काफी ज्यादा कर्ज है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इटली पर कुल करीब 2.48 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है और यह कर्ज इटली की जीडीपी का लगभग 135 प्रतिशत है. इन दिनों इटली में सरकार की नीतियों की काफी आलोचना हो रही है. किसी तरह सरकार अपनी डूबती आर्थिक हालत को सुधारने की कोशिश में हैं.

Share:

MP: ‘मम्मी-पापा मुझसे प्यार नहीं करते’, कहकर खुद को मार ली गोली

Fri Feb 2 , 2024
भिंड: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) में रौन थाना के निवसाई गांव (Nivsai village) में सिंध नदी की बीहड़ के पास एक युवक का शव (young man’s dead body) पड़ा मिला. गुरुवार सुबह 8 बजे गांव के कुछ लोग रोजाना की तरह नदी के पास गए तो उन्हें वहां एक शव पड़ा दिखाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved