img-fluid

बिना वीजा दुबई से इंदौर चला आया इटेलियन यात्री

July 11, 2022

ई-वीजा लाया जो इंदौर में मान्य नहीं… तीन दिन से एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकल पाया… आज दुबई वापस भेजेंगे
इंदौर।  इंदौर (Indore) में शनिवार शाम दुबई (Dubai) से आई फ्लाइट (Flight) में एक इटेलियन (Italian) यात्री ई-विजा (E-Visa) लेकर इंदौर आ गया। यह वीजा इंदौर में मान्य न होने के कारण उसे न केवल एयरपोर्ट (Airport) पर ही रोक लिया गया, बल्कि बाहर भी नहीं निकलने दिया गया। अब तीन दिन बाद आज इसे इंदौर से दुबई (Dubai)  जाने वाली फ्लाइट से वापस दुबई भेजा जाएगा। इससे पहले केवल कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के मेहमान को छोडक़र कई यात्रियों को ई-विजा के कारण वापस लौटाया जा चुका है।
हर शनिवार दुबई (Dubai)  से इंदौर आने वाली इस फ्लाइट में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे। इंदौर में उतरने के बाद जब सभी यात्रियों की और उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही थी, तभी इटली (Italy) का रहने वाले एक यात्री ने इमिग्रेशन अधिकारियों को फिजिकल विजा के बजाए ई-विजा दिखाया। इंदौर में ई-विजा की सुविधा ना होने के कारण इस यात्री को एयरपोर्ट से बाहर निकलने से रोक दिया गया। यात्री ने कहा कि उसे जानकारी नहीं थी अन्यथा वो फिजिकल विजा लेकर आता, लेकिन अधिकारियों ने नियमों का हवाला देते हुए बताया कि वे उसे एयरपोर्ट से बाहर जाने और देश में प्रवेश की अनुमति नहीं दे सकते हैं। उसे बताया गया कि उसे अब सोमवार को दुबई जाने वाली फ्लाइट से वापस जाना होगा और तब तक उसे एयरपोर्ट पर ही रुकना होगा।


पहले भी इंदौर एयरपोर्ट से तीन यात्रियों को लौटाया जा चुका है दुबई
इंदौर एयरपोर्ट पर ई-वीजा (E-Visa) की सुविधा ना होने के कारण इससे पहले भी तीन यात्रियों को एयरपोर्ट पर ई-वीजा के साथ आने पर रोका जा चुका है और बाद में जाने वाली दुबई फ्लाइट से वापस लौटाया भी जा चुका है। हालांकि इससे पहले जब भी ऐसा हुआ है तब उसी दिन दुबई की फ्लाइट मौजूद होने पर यात्रियों को ज्यादा परेशानी नहीं होती थी, लेकिन अभी दुबई फ्लाइट शनिवार को आती और सोमवार को जाती है, इस यात्री को अब तक एयरपोर्ट पर ही कैद रहना पड़ा। हालांकि एयरपोर्ट प्रबंधन ने उसे वहीं एक रुम और खाने-पीने का प्रबंध किया है।


विजयवर्गीय का मेहमान थोड़े ही है जो मिल जाती विशेष मंजूरी
ऐसा नहीं है कि हर बार ही ई-विजा पर इंदौर आए यात्रियों को लौटाया ही गया है। 9 अप्रैल को दुबई से आए एक यात्री डॉ मारकस हॉफकेन जो की जर्मनी के यात्री थे उन्हें ई-विजा (E-Visa) के कारण एयरपोर्ट पर रोका गया था। लेकिन वे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के मेहमान थे, इसलिए उनके ई-विजा संबंधित जांच के लिए दिल्ली जानकारी भेजी गई थी और दिल्ली से मंजूरी मिलने के बाद उन्हें एयरपोर्ट से बाहर निकलने दिया गया था। हालांकि यह अपनी तरह का पहला और आखरी मामला है, अन्यथा हमेशा यात्रियों को लौटाया ही जाता है।


इंदौर ई-विजा सुविधा के लिए तैयार, गृह मंत्रालय के आदेश का इंतजार
इंदौर में ई-वीजा (E-Visa) की सारी सुविधएं सितम्बर 2021 से ही विमान तल प्रबंधन उपलब्ध करवा चुका है जिसमें बायोमैट्रिक जांच अलग से, ई वीजा काउंटर, इंटरनेट कनेक्शन आदि सुविधा की सारी तैयारियां हैं, लेकिन इस सुविधा को शुरू करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अब तक आदेश जारी नहीं किया गया है।


आज यात्री को वापस दुबई भेजा जाएगा
इंदौर में ई-विजा (E-Visa) की सुविधा ना होने के कारण आज यात्री को दुबई (Dubai)  जाने वाली फ्लाइट से वापस भेजा जाएगा। इसका खर्च एयर लाइंस ही उठाएगी। दुबई से यात्री के निकलते समय वहां के जांच अधिकारियों को ई-विजा होने पर वहीं रोक देना चाहिए था, जिससे यात्री को परेशानी नहीं होती। – विकास शाह, स्टेशन मैनेजर, एयर इंडिया

Share:

श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग

Mon Jul 11 , 2022
कोलम्बो। श्रीलंका (Shri Lanka) में तीन दिनों से मचे कदर के बाद  राष्ट्रपति भवन (President’s House) परिसर में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पों की खबर है। सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज कर फायरिंग भी की, जिसमें कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए।  प्रदर्शनकारी गो गोयाबायो के नारे लगा रहे हैं और राष्ट्रपति के इस्तीफे तक वहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved