रोम। इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी (Italian Prime Minister Mario Draghi)ने दो अलग-अलग कोरोना वैक्सीन(two different corona vaccines) की डोज ली है। उन्होंने पहली डोज एस्ट्राजेनेका(First Dose AstraZeneca) की ली थी। वहीं दूसरी डोज फाइजर की ली। यही नहीं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल (German Chancellor Angela Merkel) ने भी दो अलग-अलग वैक्सीन की डोज ली है। कोरिएरे डेला सेरा अखबार ने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल (German Chancellor Angela Merkel) के टीकाकरण (Vaccination) पर अपनी रिपोर्ट में इटली के प्रधानमंत्री को दी गई वैक्सीन की दूसरी डोज के बारे में बताया।
दोनों यूरोपीय नेताओं ने पहली खुराक यूके-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन की ली थी। पिछले हफ्ते मारियो द्राघी ने कोरोना टीकों के संयुक्त उपयोग का समर्थन किया था। द्राघी के अनुसार वैक्सीन की पहली डोज लगने के बाद उनमें कम संख्या में एंटीबॉडी विकसित हुई। इसलिए उन्हें दूसरी डोज के लिए दूसरे टीके का उपयोग करने की सलाह दी गई। कोरिएरे के मुताबिक, सोमवार को ड्रैगी को फाइजर का टीका लगवाया। वहीं मर्केल को मॉडर्ना वैक्सीन लगाया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved