img-fluid

इतालवी ओपन से बाहर हुए राफेल नडाल

September 20, 2020

रोम। स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल रविवार को इतालवी ओपन से बाहर हो गए हैं। नडाल को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

नडाल को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्टज़मैन ने 6-2, 7-5 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। नडाल ने श्वार्टजमैन के खिलाफ अपने सभी पिछले नौ मुकाबलों में जीत दर्ज की थी और क्वार्टरफाइनल में उनके खिलाफ 100 प्रतिशत जीत के रिकॉर्ड के साथ उतरे थे। लेकिन आखिरकार श्वार्ट्जमैन ने अपने खिलाफ चले आ रहे नडाल के विजयक्रम को रोकने में सफलता हासिल कर ही ली।

क्वार्टरफाइनल मुकाबले में श्वार्ट्जमैन ने शुरुआती सेट में नडाल को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया और पहला सेट आसानी से जीत लिया।

दूसरे सेट में नडाल ने थोड़ी वापसी की और एक समय 5-5 की बराबरी पर भी आ गए थे, लेकिन श्वार्ट्जमैन ने अपना धैर्य नहीं खोया और दूसरे सेट के साथ मैच भी अपने नाम कर लिया। नडाल अब आगामी फ्रेंच ओपन में खेलते हुए दिखाई देंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

प्रीमियर लीग : आर्सेनल ने वेस्ट हैम को 2-1 से हराया

Sun Sep 20 , 2020
लंदन। आर्सेनल ने प्रीमियर लीग 2020-21 सत्र में शनिवार देर रात खेले गए मुकाबले में वेस्ट हैम के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की। आर्सेनल के लिए, एलेक्जेंडर लैकाजेट और एडी नेकेटा ने 1-1 गोल किए, जबकि वेस्ट हैम के लिए मिशैल एंटोनियो ने एकमात्र गोल किया। इस मैच में, वेस्ट हैम के की तुलना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved