img-fluid

कल रात्रि 8.52 बजे बाद ही राखी बांधना श्रेष्ठ रहेगा

August 10, 2022

इंदौर।  इस वर्ष रक्षाबंधन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। पर्व कब और किस दिन मनाया जाए । धर्मशास्त्रों के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व भद्रा रहित अपरान्ह व्यापिनी पूर्णिमा तिथि में मनाया जाना चाहिए ।


आचार्य पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक ने बताया कि पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को प्रात: 10.39 बजे से शुरू होगी जो 12 अगस्त शुक्रवार को प्रात: 7.05 बजे तक रहेगी। 11 अगस्त को भद्रा का साया भी रहेगा। 11 अगस्त को भद्रा प्रात: 10. 39 बजे से  रात्रि 8.52 बजे तक रहेगी। इस इस प्रकार 11 अगस्त को अपरान्ह काल मे पूर्णिमा तो , किंतु भद्रा के चलते रक्षाबंधन  का पर्व रात्रि 8.52 के बाद  ही मनाया जा सकेगा।  12 अगस्त  उदयकालीन  पूर्णिमा तिथि  त्रिमुहूर्त ( तीन मुहूर्त ) से कम होने से पर्व 11 अगस्त को ही मनाया जाना धर्म व शास्त्र सम्मत है। सामान्यत: भद्रा को शुभ कार्यों में वर्जित किया गया है। भद्रायां द्वे न कर्तव्ये श्रावणी फाल्गुनी तथा  धर्मशास्त्रों की स्पष्ट मान्यता है कि श्रावणी अर्थात रक्षाबंधन व फाल्गुनी अर्थात होलिका दहन को भद्राकाल में  वर्जित किया गया है

 

Share:

अवैध केशव नगर और प्रिंस सिटी में बने कई मकान, भूमाफियाओं पर कार्रवाई

Wed Aug 10 , 2022
इंदौर।  हीरानगर थाना क्षेत्र (Hiranagar police station area) में दो अवैध कॉलोनियों (illegal colonies) में प्लॉट बेचने वाले भूमाफियाओं ( land mafia) के खिलाफ पुलिस (police) ने कार्रवाई की है। हालांकि इन कॉलोनियों की शिकायतें कई बार हो चुकी हैं, लेकिन अब जाकर कार्रवाई हुई है। यहां मकान भी बन चुके हैं। हीरानगर पुलिस (Hiranagar […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved