img-fluid

इन जातकों पर अलग दिखाई देती हैं सूर्यदेवता की कृपा

December 12, 2021

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में सूर्यदेव को सभी ग्रहों का राजा माना गया है। मान्यता है कि यदि किसी जातक की कुंडली में सूर्यदेव शुभ फल प्रदान करें तो उसका समाज में खूब यश, सम्मान बढ़ता है। यहां तक कि उसे पिता का हमेशा आशीर्वाद प्राप्त रहता है, जबकि सूर्य के कमजोर होने पर उसके भीतर आत्मबल की कमी रहती है।



ज्‍योतिष (Astrology) के अनुसार जिन जातकों की कुंडली में सूर्य मजबूत होता है, उन्‍हें अपनी जिंदगी में सारे सुख मिलते हैं। यहां तक कि जिंदगी में उन्‍नति के लिए सूर्य की कृपा बहुत जरूरी है. हालांकि सूर्य के मित्र और शत्रु ग्रहों के मुताबिक संबंधित राशि वाले जातकों को सूर्य अच्‍छे और बुरे फल देते हैं, लेकिन एक राशि ऐसी है, जिस पर सूर्य की कृपा हमेशा रहती है। यदि ये जातक रविवार को सूर्य की पूजा कर लें तो इनके लिए किसी भी काम में सफल होना मुश्किल काम नहीं है, बल्कि प्रतिदिन स्नान के बाद भगवान सूर्य को अघ्र्य देने के साथ नीचे दिये गये मंत्रों का जप, पाठ आदि करके उनकी कृपा पा सकते हैं।

सूर्य देव सिंह राशि के जातकों पर हमेशा मेहरबान रहते हैं क्‍योंकि वे सिंह राशि के स्‍वामी हैं. सूर्य की कृपा का असर इनकी जिंदगी पर साफ झलकता है। सूर्य के कारण सिंह राशि के जातक बेहद आत्‍मविश्‍वासी, उत्‍साही और निडर होते हैं। इनमें बहुत अच्‍छे लीडर बनने के गुण होते हैं। इसके अलावा वे जिंदगी में खूब तरक्‍की पाते हैं और ऊंचे मुकाम पर पहुंचते हैं, हालांकि सूर्य की कृपा बाकी राशि वाले जातक भी आसानी से पा सकते हैं।

रविवार को यह करें, सूर्य गायत्री मंत्र
“ॐ आदित्याय विदमहे प्रभाकराय धीमहितन्न: सूर्य प्रचोदयात् ।।”

 

Share:

बैंक लॉकर का इस्‍तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान! RBI ने बदले ये नियम

Sun Dec 12 , 2021
नई दिल्ली। लोग अपने आभूषण और अन्य कीमती सामान (Jewelery and other valuables) बैंक लॉकर (Bank Locker) में रखते हैं, ताकि ये महंगे समान सुरक्षित रहें. दरअसल, बैंकों(Banks) की तुलना में हमारे घरों में चोरी या खोने की संभावना अधिक रहती है. लेकिन अब आपके इस खास सुविधा पर ग्रहण लग सकता है. आरबीआई (RBI) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved