• img-fluid

    सप्त ऋषियों की नई मूर्ति लगने में समय लगेगा, 45 दिन में नहीं लग पाएंगी

  • June 13, 2023

    • ठेकेदार पुरानी मूर्तियाँ उठा ले गया-मुख्यमंत्री ने 45 दिन का कहा था

    उज्जैन। महाकाल लोक की सप्त ऋषि की मूर्तियाँ जल्द नहीं लग पाएँगी और पुरानी मूर्तियों को हटा दिया गया है। पहले कहा जा रहा था कि यह 45 दिन में लग जाएँगी। उज्जैन के महाकाल लोक में तेज आँधी और हवा से महाकाल लोक में सप्त ऋषियों की 6 मूर्तियाँ अपने पेडल स्टैंड से नीचे गिर कर टूट गई थी। स्मार्ट सिटी द्वारा सप्त ऋषि की सातवीं मूर्ति भी उतारकर महाकाल लोक के सामने पार्र्किंग स्थल के पीछे मूर्तियों को सुधारने के लिए रखवा दिया गया था। मूर्तियों को सुधारने के लिए गुजरात से कारीगर भी उज्जैन आ चुके थे। उन मूर्तियों को सुधारने का काम शुरू कर दिया था लेकिन खंडित मूर्तियों को सुधारने के बाद पुन: लगाने पर धर्माचार्य ज्योतिष और शहर के लोगों ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश देते हुए कहा था कि महाकाल लोक में खंडित सप्त ऋषियों की मूर्ति नई लगाई जाएगी। खंडित मूर्तियों को सुधार कर नहीं लगाया जाएगा और मुख्यमंत्री ने कहा था कि 45 दिन के समय में यह मूर्तियाँ ठेकेदार द्वारा बनाई जाएगी।


    महाकाल लोक में मूर्तियों को बनाने का काम गुजरात की कंपनी एमपी बावरिया कंस्ट्रक्शन को उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा दिया गया था। कंपनी द्वारा खंडित सप्त ऋषियों की मूर्तियों को वापस सुधारा जा रहा था लेकिन नई मूर्तियों को लगाने के आदेश के बाद ठेकेदार द्वारा रातों-रात सातों मूर्तियाँ उठा ली गई। इस संबंध में जिस स्थान पर मूर्तियाँ रखी थी वहाँ मौजूद कर्मचारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि रात में तो मूर्तियाँ थी लेकिन जब हम सुबह काम पर आए तो देखा तो मूर्तियाँ लापता थी। इस संबंध में उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष कुमार पाठक ने बताया कि मूर्तियों को ठेकेदार अपने साथ लेकर गया है और नई मूर्तियाँ बनाई जाएगी। श्री पाठक ने बताया कि नई मूर्तियों को बनाने में 2 माह से अधिक समय लगेगा।

    थाना माधवनगर पुलिस ने वाहन चोर पकड़ा, 5 बाईकें जब्त
    उज्जैन। माधवनगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद जीरो पॉइंट ब्रिज के नीचे से एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया जिससे पूछताछ के बाद उसके कब्जे से चोरी की 5 मोटरसायकलें बरामद हुई हैं। आरोपी ने अंकपात मार्ग बुधवारिया, नवकार काम्पलेक्स सहित अन्य जगहों से वाहन चोरी करना कबूल लिया है।

    Share:

    शहर में कई बहुमंजिला इमारत लेकिन आग बुझाने के साधन नहीं..मात्र 5 ने ली Fire NOC

    Tue Jun 13 , 2023
    चरक और दवा बाजार बिल्डिंग जैसी जगहों पर भी एनओसी नहीं-सतपुड़ा भवन जैसी आग लगी तो जन हानि होगी उज्जैन। भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में लगी आग के बाद सेना बुलानी पड़ी है लेकिन उज्जैन की बड़ी इमारतों में आग लगी तो स्थिति भयावह होगी। यहाँ की बड़ी इमारतों में फायर एनओसी नहीं है। कल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved