img-fluid

मध्य प्रदेश के 16 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

June 25, 2023

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 16 जिलों में पिछले 24 घंटे में बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए भी अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में आने वाले 24 घंटे में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के उपनिदेशक डॉ वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है.

सीधी में दर्ज की गई सबसे ज्यादा बारिश

एमपी में सबसे ज्यादा बारिश सीधी (Sidhi) में दर्ज हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक सीधी में 42.2 एमएम, सतना (Satna) में 42.3, रीवा (Rewa) में 31.6, रतलाम (Ratlam) में 25.4, गुना (Guna) में 22.4, खजुराहो (Khajuraho) में 18.8, दतिया में 11.8, छिंदवाड़ा (Chhindwara) में 11.6, खरगोन में 9.8, धार में 6.8, इंदौर (Indore) में 4.9, सिवनी में 2.8, उज्जैन (Ujjain) में 2.4, ग्वालियर (Gwalior) में 2.2 और भोपाल (Bhopal) में 1.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है.


तापमान में आई भारी गिरावट

मौसम विभाग की ओर से मध्य प्रदेश के सागर, दमोह, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, रतलाम, झाबुआ, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, बालाघाट और डिंडोरी जिले में रविवार को भी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा भी कुछ जिलों में बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है. इनमें देवास, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा, सीहोर और इंदौर आदि जिले शामिल हैं. बता दें मौसम बदलते ही प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट आ गई है.

मौसम विभाग ने 25 जून से तापमान कम होने की पहले ही घोषणा कर दी थी. एमपी के कई जिलों में 8 डिग्री तक तापमान कम हुआ है. एमपी के धार में तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यहां पर 8 डिग्री की कमी देखने को मिली. इसी तरह मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान कम हुआ है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है.

Share:

प्रदीप सिंह की फिल्म 'देवरानी जेठानी' का धमाकेदार ट्रेलर आउट

Sun Jun 25 , 2023
मुंबई (Mumbai)। भोजपुरी सिने प्रेमियों (bhojpuri cine lovers) के लिए एक शानदार फिल्म ‘देवरानी जेठानी’ (devaraanee jethaanee) का ट्रेलर आउट हो गया है। यह ट्रेलर बी फॉर यू भोजपुरी (b for you bhojpuri) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है जो बेहद आकर्षक और मनोरंजक है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका दिग्गज अभिनेत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved