वाशिंगटन । अमेरिकी संसद (American parliament) के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव (House of Representatives) ने एक ऐसा बिल पारित किया है जिसके मुताबिक बचपन से अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे प्रवासी लोगों (illegal migrants) के लिए नागरिकता (citizenship) हासिल करना आसान हो जायेगा।
इस संबंध में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने गुरुवार को अमेरिकन ड्रीम एंड प्रोमिस एक्ट को 228-197 मतों के अंतर से पारित कर दिया और उसे सीनेट के विचार के लिए भेज दिया गया है।
इस बिल से ऐसे लोगों के लिए भी नागरिकता हासिल करना आसान हो जायेगा जिन्हें कानूनी निगरानी में रहना होता है और उन्हें वापस उनके देश भेजने की बात भी चलती रहती है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बिल का समर्थन करते हुए कहा है कि वह चाहते हैं कि कांग्रेस इस बिल को पारित कर दे जिससे करीब 1.1 करोड़ प्रवासियों को देश की नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो जायेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved