ढलान वाले रास्ते का विकल्प, वन विभाग की मिली मंजूरी, 472 करोड़ का प्रोजेक्ट
इंदौर।
यहां से मुंबई सडक़ मार्ग (Mumbai Road) से जाने वालों को अब और अधिक आसानी हो जाएगी। खलघाट फोरलेन (Khalghat Fourlane) पर गणपति घाट (Ganpati Ghat) के 7.1 किमी के ढलान वाले हिस्से के विकल्प के तौर पर अब यहां सीधा बायपास (Bypass) बनेगा। जल्दी ही जमीन (Land) का अधिग्रहण हो जाएगा।
इस बायपास के लिए प्रोजेक्ट (Project) तो दो साल पहले ही तैयार हो चुका है, जिस पर 472 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। गत दिनों वन विभाग (Forest Department) ने भी अपनी मंजूरी दे दी। इससे गणपति घाट के 7.1 किमी के ढलान वाले हिस्से का बायपास बन जाएगा। अब स्थानीय प्रशासन को केवल इसके लिए जमीन अधिग्रहण करना है। यह काम संभवत: इस माह के अंत तक हो जाएगा। इसके बाद बायपास का काम शुरू हो जाएगा, जो करीब डेढ़ वर्ष की अवधि में बनकर तैयार हो जाएगा। इस बायपास के बनने से इंदौर (Indore) से खलघाट होते हुए मुंबई (Mumbai) की ओर जाने वाले लोगों को भारी फायदा होगा। इंदौर से मुंबई सडक़ मार्ग से जाने वाले लोगों की संख्या प्रतिवर्ष लाखों में है। इसमें जहां इस हिस्से में दुर्घटनाओं की संभावना समाप्त हो जाएगी तो दूसरी ओर समय की बचत भी होगी।
उल्लेखनीय है कि जमीन अधिग्रहण को लेकर जॉइंट मेजरमेंट सर्वे चल रहा है। सारी औपचारिकताएं पूरी होने और टेंडर जारी करने में लगभग 6 महीने का समय अभी और लगेगा। इसका प्रस्ताव दिल्ली हेडक्वार्टर (Delhi Headquarters ) भेजा जा चुका है। एनएचएआई के इंदौर पीआईयू ने इसके लिए अपने स्तर पर मार्च अंत तक की समयसीमा तय की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved