• img-fluid

    बिजली के नए कनेक्शन लेना होगा आसान, कंपनी का दावा- 3 दिन का लगेगा समय

  • October 09, 2022

    इन्दौर। बिजली के नए कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ताओं को अब बार-बार चक्कर नहीं लगाना होंगे। कंपनी ऊर्जस एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लेने की तैयारी अंतिम चरण में है। कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि 3 दिन में उपभोक्ता को आवश्यक खानापूर्ति कर कनेक्शन दे दिया जाएगा।

    ऊर्जा विभाग से मिले निर्देशों के पालन में अब बिजली वितरण कंपनी मात्र तीन दिनों मे न्यू सर्विस कनेक्शन(हृस्ष्ट) देने की तैयारी कर रही है। ऊर्जस एप, ऊर्जस पोर्टल पर आने वाले नए कनेक्शन के आवेदन फार्म भरने के दौरान ही कनेक्शन का चार्ज और सर्विस चार्ज समेत सभी देयक स्पष्ट दिखाई देंगे। इसके बाद आवेदक ऑनलाइन पैमेंट फार्म भरने के दौरान ही जमा कर देगा। इसके बाद संबंधित जोन या वितरण केंद्र के कर्मचारी तीन दिन में कनेक्शन दे देंगे। इस संबंध में ऊर्जा विभाग ने कुछ सप्ताह पहले कंपनी को तैयारी के लिए कहा था। तकनीकी स्तर पर तैयारी हो चुकी है। मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि आईटी के जमाने में सेवाओं को कम समय पर देने का दौर है। ऐसे में तीन दिन सर्विस कनेक्शन देने के लिए तैयारी की जा रही है। उपभोक्ताओं को वन क्लिक पर अधिकतम सेवाएं दे सकें, इसके लिए आईटी टीम काम कर रही है।


    झोन के दलालो पर रहेगी नजर
    शहर में 30 बिजली झोन हैं। हर झोन पर बिचौलिए या दलाल सक्रिय रहते हैं, जो उपभोक्ताओं को गफलत में डालते हुए उनसे पैसे ऐंठने का काम करते हैं। कई बार शिकायतें भी हुईं, लेकिन कर्मचारियों से सांठगांठ के चलते इस व्यवस्था में बदलाव नहीं हुआ। अब ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने से नए कनेक्शन कितने आसान होते हैं, यह तो आने वाले समय में पता चलेगा।

    Share:

    Neetu Kapoor को फिर आई पति Rishi Kapoor की याद, अभिनेत्री का पोस्ट कर देगा भावुक

    Sun Oct 9 , 2022
    डेस्क। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह अक्सर अपने पति अभिनेता ऋषि कपूर की याद करती हैं और उनसे जुड़ी पोस्ट भी साझा करती रहती हैं। आज एक बार फिर से नीतू कपूर ने पति ऋषि कपूर को याद किया है और बेहद भावुक पोस्ट साझा किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved