• img-fluid

    टाटा मोटर्स की गाड़ियां खरीदने में होगी आसानी, कंपनी ने मिलाया बजाज फाइनेंस से हाथ

  • June 25, 2024

    डेस्क। टाटा मोटर्स अपने कस्टमर्स की सुविधा के लिए बजाज फाइनेंस लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। टाटा मोटर्स ने मंगलवार को संपूर्ण वाणिज्यिक वाहन खंड के लिए वित्तपोषण समाधान उपलब्ध कराने के लिए यह पहल की है। दोनों ही कंपनियों ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। खबर के मुताबिक, ग्राहकों को बजाज फाइनेंस की व्यापक पहुंच, प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों, ‘फ्लेक्सी’ ऋण और डिजिटल रूप से सक्षम ऋण वितरण से लाभ होगा।


    टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के उपाध्यक्ष एवं व्यवसाय प्रमुख ने कहा कि हमें विश्वास है कि वाणिज्यिक वाहन वित्तपोषण में उनका उद्यम उन्हें परिवहन क्षेत्र की अपार संभावनाओं का दोहन करने में सक्षम बनाएगा। इस साझेदारी से देश भर के उद्यमियों को लाभ होगा। बजाज फाइनेंस के उप प्रबंध निदेशक ने कहा कि हमारा लक्ष्य वाणिज्यिक वाहन खरीदने की प्रक्रिया को सुलभ और परेशानी मुक्त बनाना है। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी अधिक वाणिज्यिक वाहन मालिकों को वित्तपोषण समाधान के साथ सशक्त बनाएगी।

    ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स आगामी 1 जुलाई से अपनी कॉमर्शियल गाड़ियों के दाम दो प्रतिशत तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि जिंस कीमतों में बढ़ोतरी के मद्देनजर यह फैसला करना पड़ा है। कीमतों में बढ़ोतरी वाणिज्यिक वाहनों की पूरी सीरीज पर लागू होगी। यह अलग-अलग मॉडल और एडिशन के हिसाब से अलग होगी। कंपनी ने इस साल अबतक तीसरी बार कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

    Share:

    'कोच्चि से लंदन जा रही फ्लाइट में है बम' धमकी भरे फोन कॉल से मचा हड़कंप, पकड़ में आया संदिग्ध

    Tue Jun 25 , 2024
    डेस्क। केरल के कोच्चि से लंदन जाने वाले विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। एअर इंडिया के विमान में सोमवार देर रात को बम रखे होने की धमकी मिली। इसके बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कोच्चि एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था और ज्यादा सख्त कर दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved