उज्जैन। केडी गेट से इमली तिराहा तक चौड़ीकरण किया जा रहा है और इस मार्ग के साढ़े चार सौ से ज्यादा परिवारों को नोटिस थमाए गए हैं। इसके विरोध में कांग्रेस ने कल धरना देकर मांग की कि बिना मुआवजा दिए चौड़ीकरण नहीं करने दिया जाएगा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत केडी गेट से इमली तिराहा का चौड़ीकरण किया जा रहा है यहां के रहने वाले 465 परिवारों को प्रशासन द्वारा मकान चौड़ीकरण में तोडऩे का नोटिस दिया गया है लेकिन यहां पीडि़त परिवारों को कोई मुआवजा नहीं दिया जा रहा इसके विरोध में कांग्रेस अध्यक्ष ने वार्ड की पार्षद सपना सांखला द्वारा बैठक आयोजित की गई थी। इसके बाद चौड़ीकरण के विरोध में रैलीनिकाली गई। महापौर मुकेश टटवाल ने पहुंचकर रहवासियों को आश्वासन दिया था कि बिना मुआवजे के चौड़ीकरण नहीं होगा परंतु वह झूठा साबित हो रहा है। इसी के विरोध में सोमवार को केडी गेट चौराहे पर सैकड़ों कांग्रेसजनों ने पीडि़त परिवारों के साथ भाजपा सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ धरना दिया। धरने को शहर अध्यक्ष भदौरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा पीडि़त परिवारों की अनदेखी की जा रही है जिन्हें बिना मुआवजा देकर इनके मकान तोड़े जा रहे हैं। प्रशासन तानाशाही पर उतारू है इनमें से कई लोगों के पास रिपेयरिंग कराने तक के रुपए नहीं है। इन पीडि़त परिवारों की आवाज कोई सुनने वाला नहीं है और ना ही भाजपा के जन प्रतिनिधियों द्वारा उनकी सुध ली जा रही है।
आपने मांग की कि जिन लोगों के मकान चौड़ीकरण में टूट रहे हैं, उन्हें पहले मुआवजा दिया जाए अन्यथा कांग्रेस लगातार आंदोलन करेगी। मांगों को लेकर प्रशासन को 5 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा गया। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ बटुक शंकर जोशी, पूर्व शहर अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, महेश सोनी, रवि राय, चेतन यादव, विवेक यादव, शाकिर भाई खालवाले, अशोक भाटी, पार्षद सपना सांखला, माया त्रिवेदी, अभिषेक लाला, मुजीब भाई सुपारी, वाले इमरान खान, जाहिद पहलवान, गजेंद्र मारोठिया, पन्ना परमार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता यादव, प्रवक्ता लालचंद भारती सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। ज्ञापन में मांग की कि केडी गेट से इमली तिराहे तक हो रहे चौड़ीकरण से प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा राशि प्रदान की जाए। जिनके मकान चौड़ीकरण में पूरे टूट रहे हैं उनके रहने की व्यवस्था की जाए। जिनके भवन के आगे के हिस्से तोड़े जा रहे हैं उन्हें जी प्लस टू मकान बनाने की अनुमति प्रदान की जाए। वर्तमान में उज्जैन शहर में पेयजल समस्या व्याप्त है अगर चौड़ीकरण का कार्य किया जाता है तो एक तरफ शहर के नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ऐसे में हितग्राही को भवन निर्माण के लिए काफी समस्याओं का सामना करना होगा जिसका निराकरण किया जाए। आगामी वर्षा काल को दृष्टिगत करते हुए चोरी करने का कार्य बारिश समाप्त होने तक निरस्त किया जावे क्योंकि चोरी किरण होने से क्षेत्र में बारिश का पानी जमा होगा जिससे कई तरह की समस्याएं व्याप्त होगी।
राष्ट्रीय सचिव लेंगे बैठक
उज्जैन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव उज्जैन पहुंचेंगे जहां उत्तर एवं दक्षिण के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया ने बताया कि आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव अर्जुन मोरवादिया उज्जैन पहुंचेंगे जहां दोपहर 3 बजे दक्षिण विधानसभा एवं शाम 6 बजे उत्तर विधानसभा की राजीव गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय पर विधानसभा स्तरीय बैठक लेंगे जिसमें दोनों विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्ष पार्षद सेक्टर मंडलम के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे जिनके साथ चर्चा की जाएगी। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी विवेक सोनी द्वारा दी गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved