• img-fluid

    छह महीने पहले संवारा था… फिर बदहाल हुआ नेहरू पार्क, जगह-जगह टूटे सामान, उद्यान की हालत हुई खस्ताहाल

  • May 16, 2024

    इंदौर। छह महीने (six months) पहले स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (smart city project) के तहत नेहरू पार्क (Nehru Park) को संवारने (renovated ) का काम हुआ था, लेकिन अब वहां हालत फिर से बदतर हो गई है। हरियाली (Greenery) के बीच कूड़े और मलबे के ढेर पड़े हैं। रेलवे ट्रैक (railway track) को सजाया गया था, जहां फुटपाथ उखड़ चुके हैं तो कई सामग्री भी टूटकर बिखरी पड़ी है।


    शहर के वर्षों पुराने उद्यान नेहरू पार्क में एक समय पूरा इलाका हरियाली से ढंका हुआ था और पूरे परिसर में जगह-जगह पेड़ थे, जिन्हें धीरे-धीरे काट दिया गया। वहां सबसे पहले स्मार्ट सिटी का दफ्तर बनाया गया और उसके बाद बच्चों की रेल के रूट पर सीमेंट-कांक्रीट के बड़े पैमाने पर कार्य किए गए। 6 माह पहले नेहरू पार्क में चलने वाली रेल के लिए स्टेशन भी बनाया गया और कई जगह सौंदर्यीकरण के लिए कार्य किए गए थे, लेकिन कुछ महीनों में ही वहां हालत बदतर हो गई। अब जगह-जगह नेहरू पार्क में मलबे और कचरे के ढेर लगे हैं, वहीं लाखों खर्च करके बनाए गए फुटपाथ और बेंचें खस्ताहाल पड़ी हैं। अधिकारियों ने कुछ दिनों पहले ही वहां सुधार कार्य शुरू कराए थे, लेकिन स्थिति में फिर भी सुधार नहीं हुआ। पूरे रेलवे ट्रैक पर जगह-जगह उखड़ी इंटरलाकिंग और वहां सौंदर्यीकरण के लिए लगाई गई सामग्रियां टूटी पड़ी हैं।

    Share:

    विश्व संग्रहालय दिवस पर इंदौर में दो जगह प्रदर्शनी, पुरातत्व विभाग रीजन में तीन अन्य जगह भी करेगा आयोजन

    Thu May 16 , 2024
    इंदौर। पुरातत्व विभाग (Archeology Department) 18 मई को विश्व संग्रहालय दिवस (World Museum Day) पर रीजन (region) में चार जगह छायाचित्र प्रदर्शनी (photo exhibition) का आयोजन कर रहा है। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ये प्रदर्शनी इंदौर (Indore) के दो स्थानों सहित मंदसौर, उज्जैन और धार में लगाई जाएगी। इंदौर में लालबाग के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved