• img-fluid

    तय था भाजपा का ही प्रत्याशी बनेगा अध्यक्ष, फिर भी औपचारिकता पूरी करने पहुंचे कांग्रेसी, भाजपाई भी जमे रहे

  • July 30, 2022

    • जिला पंचायत में हुई हार के पहले ही एक भी कांग्रेसी विधायक झांकने तक नहीं आया

    इंदौर। एक ओर कल जिला पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया में कांग्रेस और भाजपा के सदस्य आमने-सामने थे तो सामने ही एक काफी हाउस के बाहर कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेता हंसी-ठिठौली कर रहे थे। हालांकि भाजपा के पास 12 सदस्य थे, इसलिए तय था कि यहां अध्यक्ष तो भाजपा का ही बनेगा, फिर भी कांग्रेस औपचारिकता पूरी करने के लिए जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे थे।

    कांग्रेस ने ममता चौबीसिया का फार्म अध्यक्ष पद के लिए भरा था तो भाजपा की ओर से रीना मालवीय का नामांकन फार्म भरा गया था। जिला पंचायत कार्यालय के बाहर मंत्री तुलसी सिलावट, जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर, आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, पूर्व विधायक मनोज पटेल, जीतू जिराती और अन्य नेता मौजूद थे। वे कार्यकर्ताओं के साथ काफी हाउस में चाय-काफी, नाश्ता कर रहे थे तो बाहर जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव, पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार किला लड़ाए बैठे थे।


    यह तो तय था कि यहां भाजपा की अध्यक्ष बनना है, इसलिए विधायक जीतू पटवारी, विशाल पटेल तक यहां झांकने नहीं पहुंचे, जबकि ग्रामीण क्षेत्र का मामला होने के कारण विधायक संजय शुक्ला नहीं आए। जैसे ही अंदर से खबर आई कि रीना मालवीय चुन ली गई है तो कार्यकर्ता ढोल-ढमाकों के साथ कार्यालय के गेट तक पहुंच गए और आतिशबाजी के साथ मिठाई बांटी। सतीश मालवीय और उनके समर्थक भी लगातार ढोलक पर थिरकते रहे। उपाध्यक्ष के नाम की घोषणा के बाद सभी भाजपा कार्यालय पहुंचे और फिर वहां से विजयी जुलूस निकाला गया।

    Share:

    शहर से ज्यादा इंदौरी गांवों में बरस गया मानसून

    Sat Jul 30 , 2022
    देपालपुर में सर्वाधिक 20 इंच बारिश, 24 घंटे में सिर्फ बूंदाबांदी… अगले दो-तीन दिन जोरदार झमाझम के आसार भी नहीं इंदौर। झमाझम मानसून बरसने का अभी इंतजार है और अभी रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि दो-तीन दिन अभी तेज बारिश की संभावना कम ही है। 24 घंटे में भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved