img-fluid

42 टन वजनी ड्रिलिंग मशीन इंदौर से टनल स्थल तक भेजना रहा चुनौतीपूर्ण

November 23, 2023

इंदौर की कम्पनी पाथ इंडिया की मशक्कत, वायु सेना के विमान से भेजी

इंदौर। उत्तरकाशी की टनल में फंसे मजदूरों को निकालने का बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। उसमें जो मशीन सुरंग खोदने के लिए इस्तेमाल की जा रही है उसे इंदौर से वायुसेना के विशेष विमान द्वारा टनल स्थल तक भिजवाया गया, जिसकी पूरी मशक्कत इंदौर की ही पाथ इंडिया की टीम ने की। इंदौर की टीम भी चल रहे ऑपरेशन पर लगातार निगाह बनाए हुए है।


पूरे देश में यह 42 टन वजनी सिर्फ 2 ही मशीन हंै, जिनमें से एक मशीन सिमरोल में चल रहे प्रोजेक्ट में लगी थी और इसकी जरूरत टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए पड़ी। लिहाजा ताबड़तोड़ वायुसेना का विशेष विमान इंदौर भेजा गया और दूसरी तरफ सिमरोल से विशाल क्रेन के जरिए पाथ इंडिया की टीम ने इस मशीन को ट्राले में लादकर एयरपोर्ट तक पहुंचाया। फिर इस भारी-भरकम मशीन को विमान में लादने में भी जबरदस्त मशक्कत करना पड़ी। पाथ इंडिया के प्रमुख नितिन अग्रवाल ने बताया कि इस मशीन को वायुसेना के विशेष विमान सी-17 के जरिए उत्तरकाशी भेजा गया है।

Share:

3 करोड़ बीघा की जमीन का मुआवजा मात्र 27 लाख, नोटिस मिलने पर भडक़े किसानों ने कहा- इस भाव पर मंत्रीजी की जमीन खरीदने को तैयार

Thu Nov 23 , 2023
मामला इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन के लिए भू-अर्जन अवॉर्ड का, सांवेर के कई गांवों की जमीन हो रही है अधिग्रहित इंदौर। इंदौर-बुधनी रेल लाइन (Indore-Budhani Railway Line) का काम चल रहा है, जिसके लिए जमीन अधिग्रहण किया जाना है। पिछले दिनों अवॉर्ड घोषित कर अब किसानों को मुआवजा राशि लेने के लिए नोटिस जारी किए जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved