रायबरेली। पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) ने इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव (Allahabad Central University Vice Chancellor Professor Sangeeta Srivastava) द्वारा अजान को लेकर की गई आपत्ति पर बड़ा हमला बोला है।
अखिलेश यादव ने कहा कि वाइसचांसलर इलाहाबाद शहर की रहने वाली हैं और उन्होंने पहली बार अजान नहीं सुना होगा, यह कहीं न कहीं सोची समझी बात है। उन्हें आप्वाइंटमेंट ही इसलिए मिला होगा जब वो वाइसचांसलर बन जाएं तो ऐसी बातें जरूर उठाएं। अब वह एप्वाइंटमेंट में किया गया वादा पूरा कर रही हैं।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, पूरे उत्तर प्रदेश में, देश में कितने पिछड़े वाइसचांसलर अप्वाइंट हुए। कितने दलित वाइसचांसलर अप्वाइंट हुए और कितने मुस्लिम वाइसचांसलर अप्वाइंट हुए यह सरकार बताए। उन्होंने कहा, ये तमाम वो पढ़े-लिखे बुद्धजीवि लोग हैं जो महंगाई पर बात नहीं करना चाहते हैं। दुनिया में हमारे देश का सम्मान कितना गिर गया है। वहीं, अखिलेश ने कहा कि जिस देश में किसान बर्बाद हो जाए, नौजवान को नौकरी नहीं है, बैंक डूबने लगे तो देश का भविष्य क्या होगा?
अखिलेश ने सवाल करते हुए कहा, कहां फिक्स डिपाजिट आठ प्ररतिशत मिलता था आज चार और साढ़े चार पर्सेंट मिल रहा। ये चार पर्सेंट कहां चला गया? नोटबंदी में सपना दिखाया फिर भी बैंक डूब गई। काला धन आया नहीं, जिस समय नोटबंदी हुई थी उस समय से ज्यादा पैसा बाजार में है उसके बाद भी उसके बाद भी किसी के जेब पैसा नहीं है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved