img-fluid

Brahmastra को पर्दे पर लाने में लगे सात साल, रिलीज से पहले जानें फिल्म और कास्ट से जुड़ी बातें

June 18, 2022


डेस्क। मार्वल की फिल्में तो आपने देखी ही होंगी, कई सारे एक्शन हीरो के इर्द-गिर्द एक अलग ही दुनिया में घूमती इन कहानियों को दर्शक काफी पसंद करते हैं। अब कुछ ऐसा ही निर्देशक अयान मुखर्जी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में करते दिखाए देंगे। हाल ही में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। वहीं, फिल्म में दिखाए गए किरदार और वीएफएक्स की भी काफी सराहना का जा रही है। आज हम आपको इस फिल्म से जुड़ी कुछ रोचक बातें और इसकी स्टारकास्ट के बारे में बताने जा रहे हैं।

फिल्म को बनाने में लगे सात साल
‘ब्रह्मास्त्र’ एक फैंटसी फिल्म है, जिसकी घोषणा 2014 में हुई थी। लेकिन किसी न किसी वजह के चलते फिल्म को बनाने में सात साल लग गए और अब यह आखिरकार आठवें साल 2022 में रिलीज को तैयार है। एक इंटरव्यू के दौरान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में अयान ने कहा, ‘कई सालों तक मैंने सोचा था कि यह फिल्म कभी नहीं बनेगी और मैं ‘ब्रह्मास्त्र’ बनाते हुए ही मर जाऊंगा। इतने सारे लोगों ने मुझसे पूछा कि फिल्म में इतना समय क्यों लग रहा है और यह इतना महंगा क्यों है। उन्होंने मुझसे एक और रोमांटिक फिल्म बनाने को कहा। लेकिन, मेरा हमेशा से मानना था कि अगर हमें ‘ब्रह्मास्त्र’ सही मिल जाए, तो यह हमारे देश के लिए अच्छा होगा और फिल्म को एक बड़ा दर्शक वर्ग मिलेगा।’

रणबीर की वजह से हुई देरी
निर्देशक अयान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि फिल्म को बनाने में रणबीर कपूर की वजह से देरी हुई। इसी वजह से वह रणबीर से काफी गुस्सा भी थी। अयान ने कहा था, ‘जब मैंने ‘ब्रह्मास्त्र’ की तैयारी शुरू की तो रणबीर को ‘संजू’ ऑफर हुई थी। वह मेरे साथ फिल्म की तैयारी करने वाले थे, लेकिन उन्होंने पहले ‘संजू’ करने का फैसला किया। इस बात से मैं खुश था कि वह राजू हिरानी के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन मुझे इस बात का गुस्सा था कि अब मेरे प्रोजेक्ट का क्या होगा। लेकिन मुझे खुशी है कि रणबीर ने ‘संजू’ कर ली क्योंकि ‘संजू’ शूट होकर रिलीज भी हो गई थी और मेरा तब भी प्री प्रोडक्शन ही चल रहा था।’

वीएफएक्स की हो रही चर्चा
फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से ही इसके वीएफएक्स की चर्चा हर जगह हो रही है। ट्रेलर में बढ़िया वीएफएक्स देखने के बाद दर्शकों की उम्मीदें फिल्म को लेकर बढ़ गई हैं। ‘ब्रह्मास्त्र’ के वीएफएक्स पर प्राइम फोकस नाम की कंपनी ने काम किया है। यह कंपनी अब तक सात ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। इसी साल हॉलीवुड फिल्म ‘ड्यून’ के लिए इसे ऑस्कर मिला है। ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए चार साल तक वीएफएक्स पर काम चल था। वहीं, एसएस राजामौली का फिल्म से जुड़ना भी काफी अच्छा संकेत दे रहा है। वह फिल्म को तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में पेश करेंगे।


ऐसे मिली आलिया भट्ट को ‘ब्रह्मास्त्र’
आलिया भट्ट इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार हैं। आलिया ने अपने करियर की शुरुआत करण जौहर की 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलिया को अयान ने यह फिल्म कब ऑफर की? दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने इस बारे में बात की थी। आलिया ने कहा था, ‘ब्रह्मास्त्र का विचार बहुत पहले आ गया था जब अयान ने 2013 में ‘ये जवानी है दीवानी’ की थी। मैं अयान और रणबीर के साथ काम करना चाहती थी। मैंने अयान से कहा था कि मुझे इस फिल्म में कास्ट करें। वहीं, 2012 से अब तक आलिया के करियर में बहुत बदलाव देखने को मिला है। जहां पहली फिल्म में उन्हें अपने अभिनय को अच्छी तरह दिखाने का मौका नहीं मिला था, तो ‘हाईवे’ के बाद उनकी अलग छवि बन गई। आलिया ने कई फिल्मों में काम किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई। ‘राजी’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई।

चार साल बाद वापसी कर रहे हैं रणबीर
रणबीर कपूर ने अपने करियर की शुरुआत ‘सावरियां’ से की थी। संजय लीला भंसाली की यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन रणबीर का चॉकलेट बॉय लुक लोगों को काफी पसंद आया था। इसके बाद रणबीर ने कई फिल्म की और अपने करियर में उतार-चढ़ाव भी देखे। रणबीर की कुछ फिल्म अच्छी कहानी और अभिनय के बाद भी असफल रही, तो 2010 में आई ‘राजनीति’ ने उन्हें एक अलग पहचान दिला दी। इसके बाद रणबीर ‘रॉकस्टार’, ‘बर्फी’ और ‘संजू’ जैसी फिल्में करके बड़े पर्दे पर छा गए। अब वह ‘ब्रह्मास्त्र’ के साथ चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।

अयान मुखर्जी की तीसरी फिल्म है ‘ब्रह्मास्त्र’
अयान मुखर्जी हिंदी सिनेमा के युवा निर्देशक हैं, जिन्होंने ‘स्वदेश’ (2004) में आशुतोष गोवारिकर के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह करण जौहर की ‘कभी अलविदा न कहना’ (2006) में भी उनके साथ रहे। फिर कुछ साल का ब्रेक लेकर उन्होंने ‘वेक अप सिड’ (2009) का कहानी लिखी और करण जौहर को दिखाई जो फिल्म बनाने के लिए राजी हो गए। इस फिल्म के लिए अयान को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद उन्होंने रणबीर और दीपिका के साथ ‘ये जवानी है दीवानी’ बनाई, जो दर्शकों को खूब पसंद आई। वहीं, अब वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘ब्रह्मास्त्र’ के साथ आ रहे हैं, जो 9 सितंबर को रिलीज होगा। इस फिल्म में मौनी रॉय, नागार्जुन और अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे।

Share:

कई घंटों की कड़ी ट्रेनिंग, पसंदीदा खाने पर रोक...ऐसे 13 महीनों में Milkha Singh बने फरहान अख्तर

Sat Jun 18 , 2022
डेस्क। भारत के फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर धावक मिल्खा सिंह भले ही हमारे बीच न हों लेकिन देश के लिए उनकी उपलब्धियों से वह हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। इसके अलावा उनके निजी जीवन से लेकर खेल के प्रति उनकी समर्पण की भावना को दर्शाती हुई साल 2013 में आई फिल्म […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved