img-fluid

कार्तिक आर्यन को इंजीनियर बनने में लगे 10 साल, बोले कॉलेज के दिनों में देखा सपना..

January 12, 2025

मुंबई। बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय कार्तिक आर्यन (Convocation Function) ने हाल ही में अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री (Engineering degree) पूरी कर ली है। फिल्मों में बिजी शेड्यूल और स्टारडम के बावजूद कार्तिक ने अपनी पढ़ाई पर ध्यान दिया और अब वो एक सफल एक्टर के साथ इंजीनियर भी हैं। आज कार्तिक ने अपने कॉलेज के कन्वोकेशन फंक्शन (Convocation Function) का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कॉलेज के बच्चों ने अपने हीरो का दमदार स्वागत किया। एक्टर अपनी डिग्री लेने के लिए अपनी मां को साथ ले गए थे।

एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘बैक बेंचर से लेकर अपने कन्वोकेशन के स्टेज पर खड़े होने तक…यह सफर कितना अद्भुत रहा है। DY पाटिल यूनिवर्सिटी, आपने मुझे यादें, सपने, और अब आखिरकार मेरी डिग्री दी (जिसे पाने में एक दशक से ज्यादा का समय लग गया!)। धन्यवाद विजय पाटिल सर, मेरे शानदार टीचर्स यहां के सभी यंग ड्रीमर, जिन्होंने इतना प्यार दिया – यह घर लौटने जैसा महसूस हो रहा है!’



कार्तिक ने बताया कि उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों से ही एक्टिंग का सपना देखा था और कई बार ऑडिशन देने के लिए क्लास बंक किया। उनकी मेहनत और संघर्ष उन्हें प्यार का पंचनामा जैसी हिट फिल्म तक ले गए। लेकिन वह पढ़ाई का महत्व कभी नहीं भूले। कार्तिक की इस कामयाबी के बाद उनके फैंस उन्हें अपना रोल मॉडल मान रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर लिखा, ‘ कार्तिक, हमें तुम पर गर्व है।’

वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले तीन सालों से कार्तिक फिल्ममेकर्स के फेवरेट बने हुए हैं। उन्होंने भूल भुलैया 2 और 3, चंदू चैंपियन जैसी सफल फिल्में दी हैं, इसके अलावा वो OTT पर धमाका और फ्रेडी जैसी फिल्मों से कामयाबी पा चुके हैं। आने वाले दिनों में एक्टर के पास फ्रेडी 2, संदीप मोदी के साथ फिल्म, पति पत्नी और वो 2 और आशिकी 3 जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

Share:

कंगना के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देखी फिल्म 'इमरजेंसी', नागपुर में रखी थी स्पेशल स्क्रीनिंग

Sun Jan 12 , 2025
नई दिल्‍ली । कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (film Emergency), 17 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इस फिल्म की रिलीज को लेकर कंगना काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म की रिलीज से पहले कंगना ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) के लिए नागपुर में स्पेशल स्क्रीनिंग (Screening) रखी. एक्ट्रेस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved