• img-fluid

    नृसिंह बाजार चौराहे पर वर्षों पुराने खतरनाक मकानों को ढहाने में आया पसीना

  • September 13, 2024

    • आज फिर खतरनाक मकानों को तोडऩे का अभियान
    • अन्य मकानों के साथ ही बिजली की लाइनें बचाकर खतरनाक हिस्से ढहाए

    इन्दौर (Indore)। नगर निगम (Municipal council) द्वारा खतरनाक मकानों को ढहाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है और इसी के चलते आज सुबह फिर नृसिंह बाजार चौराहे पर वर्षों पुराने खतरनाक मकान के हिस्से को ढहाने की कार्रवाई के लिए पूरा रोड बंद कर दिया गया था, लेकिन वहां बिजली के खंभे और लाइनों क कारण कार्रवाई जेसीबी और पोकलेन से नहीं की जा सकी और बाद में मजदूरों की टीम लगाकर खतरनाक हिस्से ढहाना शुरू किए गए। पिछले एक सप्ताह से नगर निगम के अधिकारियों के साथ रिमूवल टीम अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई कर खतरनाक मकान, दुकानों के हिस्से हटाने में जुटी है।

    झांकी मार्गों को पूरी तरह खतरनाक मकानों से मुक्त कराना है। इसी के चलते निगम द्वारा तमाम मशक्कत की जा रही है और आज 270, नृसिंह बाजार चौराहे पर एक विशालकाय पुरानी बिल्डिंग बनी है। निगम अधिकारियों के मुताबिक इसके तीन से चार मालिक हैं। कई दुकानें और अलग-अलग कमरे अलग-अलग व्यक्तियों के हैं, जिसके चलते कई जगह से मामला अटका पड़ा हुआ था। आज सुबह अधिकारियों ने दोनों ओर रोड बंद कर कार्रवाई शुरू कराई, लेकिन मकान की सबसे ऊपरी मंजिल पर लोहे का भारी भरकम स्ट्रक्चर बना होने के कारण कार्रवाई मजदूरों की मदद से शुरू कराई गई, क्योंकि वहां जेसीबी और पोकलेन से कार्रवाई के दौरान बिजली के खंभे और अन्य नुकसान होने की संभावना थी। अधिकारयिों के मुताबिक धीरे-धीरे खतरनाक मकान के हिस्से तोडऩे की कार्रवाई की जा रही है।


    खजूरी बाजार में भी खतरनाक मकान ढहाया
    दूसरी ओर खजूरी बाजार क्षेत्र में भी चौराहे पर वर्षों पुराना तीन मंजिला मकान था, जिसको लेकर नोटिस दिया गया था और आज सुबह वहां खतरनाक मकान पूरी तरह तोडऩे की कार्रवाई जेसीबी और अन्य संसाधनों की मदद से की गई, वहीं दोपहर में पालदा में भी कुछ खतरनाक मकानों के हिस्से तोडऩे की तैयारी है।

    Share:

    जामगेट की घटना के बाद उठा बड़ा सवाल, कैसे होगी सुरक्षा, 6 पुलिसकर्मियों के भरोसे 60 गांव

    Fri Sep 13 , 2024
    इंदौर/महू। जाम गेट (Jam Gate) में दो सैन्य अफसरों के साथ गई महिला मित्रों के साथ मारपीट, लूट और दुष्कर्म की वारदात ने तूल पकड़ लिया है। मामला इतना बढ़ गया है कि राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने भी इसको लेकर राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया है। इस पूरे घटनाक्रम की पड़ताल की गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved