इंदौर। एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा शारजाह से इंदौर के बीच संचालित प्रदेश की एकमात्र इंटरनेशनल फ्लाइट पर होने वाली जांच सवालों के घेरे में हैं। इस फ्लाइट से इंदौर आने वाले यात्रियों में इंदौर एयरपोर्ट पर होने वाली कस्टम और इमिग्रेशन जांच के नाम पर बेवजह यात्रियों को परेशान करने के आरोप लगाए हैं। यात्रियों ने कहा कि शारजाह से इंदौर आने में तीन घंटे लगे, लेकिन इंदौर एयरपोर्ट से बाहर निकलने में दो घंटे का समय लगा। इस दौरान कस्टम अधिकारियों ने यात्रियों के फोन और गले में पहने गहनों तक की जांच करते हुए कस्टम ड्यूटी वसूली।
घटना गुरुवार रात शारजाह से इंदौर आई फ्लाइट की है। रात 10.30 बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट तय समय पर शारजाह से इंदौर पहुंची। इसमें 150 से ज्यादा यात्री सवार थे। इनमें शामिल महू के व्यापारी संजय अग्रवाल ने बताया कि वे अपनी पत्नी और बेटे के साथ घूमने के लिए शारजाह गए थे। जब वे लौटे तो इंदौर एयरपोर्ट पर हर यात्री, उनके दस्तावेजों और सामान की जांच की जा रही थी। इस दौरान यात्रियों के गले में पहले गहनों तक को उतरवाकर देखा जा रहा था और आरोप लगाया जा रहा था कि ये आप शारजाह से लाए हैं और इन पर आपको कस्टम ड्यूटी चुकानी पड़ेगी। अग्रवाल ने बताया कि उनके पास एपल का एक खुला हुआ फोन था। सुरक्षा जांच से गुजरने के बाद भी उन्हें वापस बुलवाकर कहा गया कि इस पर आपको कस्टम ड्यूटी भरना पड़ेगी, इसके बिना आप इस फोन को बाहर लेकर नहीं जा सकते। उनसे कस्टम ड्यूटी के 12 हजार 668 रुपए भरवाए गए, फिर फोन दिया गया। उन्होंने कहा कि वे पहले भी दिल्ली, मुंबई और जयपुर से अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर चुके हैं, लेकिन वहां कभी खुले फोन और गले में पहने गहनों की जांच और ड्यूटी लगते नहीं देखा गया।
ग्रीन कॉरिडोर तो दूर लॉबी में एसी तक नहीं चल रहा था
अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली, मुंबई, जयपुर जैसे एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों के लिए ग्रीन कॉरिडोर होते हैं, ताकी जो यात्री अपने साथ ऐसी कोई चीज नहीं लाए हैं जो कस्टम के दायरे में आती है तो वे सीधे निकल सकते हैं। संदेह होने पर जरुर अधिकारी उनकी जांच कर सकते हैं। लेकिन इंदौर में ऐसा कोई कॉरिडोर नहीं है। यहां 150 से ज्यादा यात्रियों की जांच में दो घंटे से ज्यादा का समय लगाया गया। इस दौरान जिस छोटी की लॉबी में यात्रियों को बैठाया गया वहां एसी तक बंद था। उन्होंने इसकी शिकायत अधिकारियों से भी की, लेकिन किसी ने सुधार की तरफ ध्यान नहीं दिया।
पहले भी यात्री कर चुके हैं शिकायत
इससे पहले भी दुबई और शारजाह से इंदौर आने वाले यात्री इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम और इमिग्रेशन अधिकारियों द्वारा बेवजह परेशान करने और पुराने गहनों पर भी ड्यूटी वसूलने जैसी शिकायतें कर चुके हैं। दुबई में रहने वाले इंदौर के उद्योगपति अजय कासलीवाल तो यहां तक कह चुके हैं कि इंदौर में होने वाली बेवजह की जांच के कारण सीधी उड़ान होने के बाद भी दुबई और शारजाह से यात्री दिल्ली-मुंबई होकर आना पसंद करते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved