img-fluid

MP के कई जिलों में हुई बारिश, सीहोर में गिरे ओले, इंदौर-भोपाल भी भीगे

May 21, 2023

भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम (Season) का मिजाज बदला हुआ है। कुछ इलाकों में लोकल सिस्टम (local system) के असर से बारिश हो रही है तो कहीं-कहीं तापमान 45 डिग्री को छू रहा है। इंदौर में तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है। वहीं रविवार को सीहोर जिले (Sehore District) के कई गांवों में ओले भी गिरे हैं। भोपाल, ग्वालियर, नौगांव में भी कहीं-कहीं बारिश हुई है।

इंदौर में बीते तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है। रविवार को भी दोपहर में तेज गर्मी, शाम को अचानक तेज हवाएं और फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई। मौसम के इस मिजाज से शहरवासियों का पहले कभी सामना नहीं हुआ। पहले कभी मई इतना भीगा भी नहीं है। पल में माशा पल में तौला हो रहे इस मौसम की वजह इस बार न अरब सागर की खाड़ी की नमी है और न ही कोई विक्षोभ है। मौसम वैज्ञानिक मई में हो रही बारिश का सबसे बड़ा कारण अप्रैल में हुई झमाझम बारिश से वातावरण में छाई नमी मान रहे हैं। दरअसल सवा सौ साल बाद इंदौर में अप्रैल में झमाझम बारिश हुई। स्थानीय जलस्त्रोतों में पानी आ गया। जमीन में भी नमी बनी हुई है। अब मई में जब धरती तप रही है तो जलस्त्रोतों का वाष्पीकरण तेजी से हो रहा है। स्थानीय सिस्टम बनाने में हवाएं मददगार साबित हो रही हैं और कम ऊंचाई पर काले बादल छा रहे है, जो बाारिश की वजह बन रहे हैं।

सीहोर जिले में रविवार का अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। यहां शाम चार बजे तेज हवाओं के साथ बारिश जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई। सीहोर के हिंगोनी समेत कई गांवों में ओले गिरे। आंधी में कई जगह पेड़ गिर गए। रविवार को दिन का तापमान करीब 41 डिग्री तक जा पहुंचा था। शाम 4 बजे के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ काफी देर तक बारिश हुई। इस दौरान जिला मुख्यालय के हिंगोनी, अज्मदपुर गांव के आसपास के आधा दर्जन गांव में कुछ देर तक ओले भी गिरे। शासकीय कृषि कॉलेज में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश का दौर दो दिन तक बना रहेगा।


मौसम केंद्र की रिपोर्ट बता रही है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई। इंदौर में तीन तो निवाली में 1 सेमी तक पानी गिरा है। बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं रहा। प्रदेश में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास रह रहा है। प्रदेश में सबसे गर्म खजुराहो और नौगांव रहे। दोनों ही जगह दिन का पारा 45 डिग्री दर्ज किया गया। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि सिवनी, छिंदवाड़ा, धार, नर्मदापुरम, सीहोर, डिंडौरी, देवास, नरसिंहपुर एवं शिवपुरी जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। इसके अनुसार सिवनी, छिंदवाड़ा, धार, नर्मदापुरम, सीहोर, डिंडौरी, देवास, नरसिंहपुर जिलों में कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है। इसके उलट दतिया और छतरपुर जिलों में लू चलने का अलर्ट दिया गया है। अगले कुछ दिनों तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं रहेगा। मौसम वैज्ञानिक कह रहे कि प्रदेश में कई जगह बारिश लोकल सिस्टम से हो रही है। वर्तमान में सिर्फ विदर्भ से लेकर तमिलनाडु तक एक द्रोणिका लाइन बनी हुई है। हालांकि इस सिस्टम का मध्य प्रदेश के मौसम पर विशेष प्रभाव नहीं पड़ रहा है।

Share:

21 मई की 10 बड़ी खबरें

Sun May 21 , 2023
1. जो बाइडेन ने की PM मोदी की तारीफ, मांगा ऑटोग्राफ, बोले- US में आप काफी लोकप्रिय जापान (Japan) के हिरोशिमा (Hiroshima) में क्वाड देशों की बैठक (quad countries meeting) हुई। इस बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की खूब तारीफ की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved