img-fluid

इन्दौर में सुबह 5 बजे लगी झड़ी

July 23, 2021

  • सुबह से घिरे बादल… आज दिन में भी बारिश की संभावना…
  • मौसम विभाग ने दर्ज की 10 मिमी बारिश, पूर्वी क्षेत्र हुआ तरबतर

इंदौर। मौसम विभाग (Meteorological Department) का कहना है कि आज 23 जुलाई से दो नए सिस्टम (system) बन रहे हैं, जिसके चलते इंदौर ( Indore) सहित प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश (rain) की संभावना है। अभी तक तो किश्तों में ही मानसून (monsoon) बरस रहा है। आज भी सुबह 5 बजे के बाद तेज झड़ी (drizzle) लगी और लगभग 7 बजे तक पूर्वी क्षेत्र तरबतर होता रहा। हालांकि, पश्चिमी क्षेत्र में भी पानी बरसा, मगर जल्द ही बंद हो गया और रिमझिम (drizzle) बारिश होती रही। मौसम विभाग (Meteorological Department) का कहना है कि लगभग 10 मिमी बारिश सुबह हुई। हालांकि, पश्चिम की तुलना में पूर्वी क्षेत्र (eastern region) में आज भी अधिक पानी गिरा है। सुबह से बादल बने हुए हैं और उम्मीद है कि दिन में और शाम को भी बारिश हो सकती है।



इस बार मानसून (monsoon) अभी तक पूरी तरह से मेहरबान नहीं हुआ है। हालांकि इंदौर ( Indore) के पूर्वी क्षेत्र (eastern region) में 12 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है, जबकि पश्चिमी क्षेत्र में 176.1 मिमी यानी 7 इंच ही बारिश हुई है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने भविष्यवाणी (forecast) भी की थी कि जो बंगाल (Bay of Bengal) की खाड़ी से नए सिस्टम  (system)  बन रहे हैं, उससे प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश संभव है और 23 जुलाई से मानसून (monsoon) का अगला दौर शुरू होगा, जिसमें इंदौर ( Indore) में भी अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। आज सुबह 5 बजे से तेज झड़़ी (drizzle) लगी और थोड़ी देर तक झमाझम पानी गिरता रहा। सुबह 7 बजे तक यह सिलसिला चलता रहा। हालांकि, उसके बाद भी रिमझिम-रिमझिम बारिश होती रही। आज सुबह से बादल भी घिरे हैं और मौसम भी सुहावना हो गया। गर्मी और उमस से भी कुछ राहत मिली है। कल दिन का अधिकतम तापमान ( temperature) 29.7 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य रहा, लेकिन रात का न्यूनतम तापमान ( temperature) 24.2 दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है। जब तक 4-5 इंच बारिश 24 घंटे में एक साथ ना हो, तब तक गर्मी और उमस से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने 24 घंटे में 9.7 मिमी बारिश दर्ज की है, जो कि पश्चिमी क्षेत्र यानी एरोड्रम एरिया में हुई है, जबकि पूर्वी क्षेत्र (eastern region) में इससे लगभग दो गुना पानी बरस चुका है।

Share:

कल अलसुबह से छाएगा गुरु पाद-पूूजन का उल्लास

Fri Jul 23 , 2021
फूलों से सजेंगे शहर के मठ-मंदिर और आश्रम,भक्त कोविड नियमों का पालन करते हुए करेंगे पूजन,शाम को भजन संध्याएं होंगी इन्दौर। गुरु-शिष्य (Guru-disciple) के प्रेम की अटूट परम्परा का पर्व गुरु पूर्णिमा(Guru Purnima) कल शहर के मंदिरों  आश्रमों, (temples, monasteries, enthusiasm) मठों और गुरु निवासों पर उत्साह के साथ मनाया जाएगा। सभी आयोजन कोविड नियमों(covid […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved