• img-fluid

    आदित्य ठाकरे के करीबियों के ठिकानों पर IT की रेड, शिवसेना बोली- महाराष्ट्र को बनाया जा रहा है निशाना

  • March 08, 2022

    मुंबई। इनकम टैक्स विभाग (income tax department) ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) के करीबियों के घर व दफ्तर पर छापेमारी की है। आदित्य के साथ-साथ आयकर विभाग ने अनिल परब के करीबियों के यहां भी छापेमारी की है। यह छापेमारी मुख्यतौर पर मुंबई और पुणे में की गई है। जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम पूरे महाराष्ट्र में 20 से अधिक परिसरों में तलाशी ली गई है, इनमें से 12 साइट मुंबई में थीं।

    छापे के बारे में पूछे जाने पर, पर्यावरण और पर्यटन विभागों के प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रचार तंत्र के रूप में किया जा रहा है और देश के अन्य हिस्सों में भी इसका दुरुपयोग किया जा रहा है। आदित्य ने कहा, ”पूर्व में भी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हुआ, यह बंगाल, आंध्र प्रदेश में हुआ और अब यह महाराष्ट्र में भी हो रहा है। केंद्रीय एजेंसियां ​​एक तरह से भाजपा की ही प्रचार मशीनरी (promotional machinery) बन गई हैं। महाराष्ट्र नहीं झुकेगा।”


    आयकर विभाग की छापेमारी के बाद शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत (MP Sanjay Raut) ने कहा कि हमारे लोगों पर अब IT को छोड़ा गया है। उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है जबतक BMC का चुनाव नहीं हो जाता है तब तक हर वार्ड में IT जाएगी। अब केंद्रीय एजेंसियों को यही काम रह गया है। पूरा देश जानना चाहता है कि केंद्रीय एजेंसी सिर्फ़ महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल (Maharashtra and West Bengal) में ही छापेमारी क्यों करती है।” संजय राउत ने आगे कहा, “मुंबई पुलिस ईडी अधिकारियों की साठगांठ से आपराधिक सिंडिकेट और रंगदारी रैकेट की जांच शुरू करेगी। मेरी बात मानिए, ईडी के कुछ अफसर जेल भी जाएंगे।”

    राउत ने आगे कहा, “ईडी के कुछ अधिकारी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, ईडी बीजेपी का एटीएम बन गया है और मैंने प्रधानमंत्री को इन अधिकारियों द्वारा जबरन वसूली का रिकॉर्ड दिया है। ईडी अधिकारियों के गठजोड़ ठेकेदारों, डेवलपर्स और बिल्डरों से उगाही कर रहे हैं।”

    Share:

    ब्राजील के सांसद ने यूक्रेन की महिलाओं पर की शर्मनाक टिप्पणी, क्‍या कहा जानिए

    Tue Mar 8 , 2022
    ब्रासीलिया। ब्राजील के साओ पाउलो के सांसद आर्थर डो वाल (Arthur do Vaal, MP of Sao Paulo, Brazil) ने रूस (Russia) के आक्रामण से जान बचाकर भाग रही यूक्रेन (Ukraine) की महिलाओं पर शर्मनाक टिप्पणी की है जिसकी रिकार्डिंग ब्राजील की मीडिया में लीक होने के बाद से बवाल मच गया है। यूक्रेन के लाखों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved