• img-fluid

    IT Raid: तंबाकू से भरे 4 ट्रकों की कहानी, जिसने बताया पीयूष जैन के खजाने का पता, जानिए पूरा मामला

  • December 28, 2021

    कानपुर। अचानक सुर्खियों में आया एक नाम पीयूष जैन (Piyush Jain), इसी नाम के साथ जुड़ा काली कमाई के करोड़ों रुपये (Crores of rupees of black money) और कई किलो सोने (many kilos of gold) का सच. इतना नकद मिला कि कार्रवाई 36 घंटों तक चली, डीजीजीआई (DGGI) और आयकर विभाग (Income tax department) के अधिकारी नोट गिनते गिनते थक गए. नोट गिनने की मशीनें भी हांफ गईं। अब बड़ा सवाल ये है कि पीयूष जैन आयकर विभाग और डीजीजीआई के रडार पर आया कैसे. क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वो बड़ी लो प्रोफाइल जिंदगी ही जी रहा था, स्कूटर पर चलता था और घर में एक हैचबैक कार थी. तो इस बात का खुलासा किया डीजीजीआई ने। डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि कैसे ये पूरा मामला परत दर परत खुलता गया और एक छोटी सी कार्रवाई के चलते पीयूष जैन पकड़ में आया।

    [relpodt]

    4 ट्रकों ने बना दिया फंदा
    दरअसल, डीजीजीआई ने ये कार्रवाई 4 ट्रकों में भरे तंबाकू और पान मसाले का जीएसटी न देने के मामले में शुरू की थी। ये ट्रक गणपति रोड कॅरियर के थे और इसी के जरिए डीजीजीआई के अधिकारी शिखर पान मसाले की फैक्ट्री तक पहुंच गए. यहां पर अधिकारियों को लगा कि ये कार्रवाई बड़ी होने वाली है क्योंकि गणपति रोड कॅरियर के नाम से उन्हें 200 से ज्यादा फर्जी इनवाइस मिलीं लेकिन उस समय तक भी अधिकारियों को इस बात की भनक नहीं थी कि ये मामला कुछ करोड़ का नहीं कई सौ करोड़ का निकलेगा।

    फिर शुरू हुआ खेल
    इस पूरी कार्रवाई के दौरान शिखर गुटखे के निर्माताओं ने माना कि उन पर टैक्स बकाया है और उन्होंने 3.09 करोड़ रुपये को जमा करवा दिया. इसी दौरान अधिकारियों के सामने शिखर गुटखे के एक और पार्टनर का नाम सामने आया ओडोकैम इंडस्ट्रीज. यहीं से शुरू हुई पीयूष जैन की कहानी। पीयूष जैन ओडोकैम इंडस्ट्रीज का मालिक है और इसी के चलते अधिकारियों ने कंपनी के कानपुर स्थित रजिस्टर्ड एड्रेस पर छापेमारी की कार्रवाई की। ये छापा था आनंदपुरी स्थित पीयूष जैन के घर पर. डीजीजीआई की प्रेस रिलीज के अनुसार इसी घर से अधिकारियों को 177.45 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए. ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई थी।

    और मिलता गया खजाने से खजाने का पता
    इसके बाद अधिकारियों ने कन्नौज स्थित पीयूष जैन की फैक्ट्री और आवास पर छापेमारी की. फैक्ट्री से अधिकारियों को 17 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए जिनकी गिनती अभी जारी है. इसके साथ ही 23 किलो सोना और 600 किलो चंदन का तेल जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है बरामद किया. चौंकाने वाली बात थी कि ये सभी कुछ एक अंडरग्राउंड टंकी में छुपाया गया था।

    Share:

    Share Market: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

    Tue Dec 28 , 2021
    नई दिल्ली। मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 330.97 अंक की तेजी लेकर 57,751.21 के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी ने भी 91.35 अंकों की बढ़त के साथ 17,177.60 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। फिलहाल सेंसेक्स 401 अंक चढ़कर तो निफ्टी 115 अंक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved