आगरा। आगरा (Agra) में फ्रोजन मीट निर्यातक (Frozen Meat Exporter) पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो (Former MLA Zulfikar Ahmed Bhutto) के परिजनों की एचएमए ग्रुप (HMA Group) पर चली सर्च का समापन मंगलवार रात को हुआ। लगभग 85 घंटे तक चली कार्रवाई में आयकर विभाग की जांच शाखा ग्रुप संचालकों से 100 करोड़ रुपये सरेंडर (100 crore surrender) कराने में कामयाब रही। अब ग्रुप की आय में यह रकम जुड़ेगी और उसके बाद टैक्स का निर्धारण किया जाएगा।
सरेंडर को लेकर ग्रुप द्वारा लगातार पेशकश की गई। हालांकि राशि को लेकर आयकर विभाग नहीं माना। आखिरकार 100 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय मानने की पेशकश को विभाग द्वारा स्वीकार लिया गया। चार दशक से फ्रोजन मीट का कारोबार कर रहे एचएमए ग्रुप पर आयकर विभाग की जांच शाखा के आगरा कार्यालय ने शनिवार को सर्च शुरू की। ग्रुप के देश के विभिन्न राज्यों के दर्जन भर शहरों में 35 ठिकानों पर एक साथ एक्शन लिया गया।
ग्रुप के राजधानी दिल्ली, मुंबई, गाजियाबाद, कानपुर, उन्नाव, चंडीगढ़ सहित दर्जन भर शहरों में ठिकानों की जांच की गई। आगरा में एमजी रोड पर ग्लोरी प्लाजा, ताजगंज, शहीद नगर, विभव नगर, कुबेरपुर आदि क्षेत्रों के 18 ठिकानों पर आयकर की टीमों ने जांच की। विभाग के 170 अफसरों की टीम ग्रुप के इन ठिकानों लगातार सक्रिय रही। सोमवार को कुछ ठिकानों पर सर्च समेट ली गई थी।
आयकर विभाग द्वारा जब्त किए गए कागजात, लैपटॉप, मोबाइल आदि के विवरण की जांच चलती रहेगी। इसके आधार पर आमदनी के दायरे की पड़ताल होगी। अतिरिक्त आय मिलने पर ग्रुप से और भी ज्यादा टैक्स वसूला जा सकता है। इसके साथ ही ग्रुप से संबंध रखने वाले सप्लायरों का ब्योरा भी खंगाला जा रहा है। इसके आधार पर पूरी कड़ी की पड़ताल होगी। कितनी रकम का हेरफेर किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved