नई दिल्ली । सपा सांसद अवधेश प्रसाद (SP MP Awadhesh Prasad) ने कहा कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Leader of Opposition in Lok Sabha Rahul Gandhi) को संभल जाने (Going to Sambhal) से रोका जाना गलत है (It is wrong to Stop) । समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने बुधवार को लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को संभल जाने से रोके जाने को गलत करार देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को रोकने से ही इसकी शुरुआत हुई थी।
उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को संभल जाने से रोका गया । ऐसा नहीं होना चाहिए। राहुल गांधी को नहीं रोकना चाहिए,लेकिन यह रोकने का सिलसिला उस वक्त से जारी है जब हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल, उत्तर प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के अगुवाई में संभल जाने वाला था, लेकिन सपा द्वारा भेजे जा रहे प्रतिनिधिमंडल को रोक दिया गया ।
अखिलेश यादव ने 15 सदस्यों की कमेटी का गठन किया था। हमारे प्रतिनिधिमंडल के अलावा हमारे विधायक सांसदों को जाने से रोक दिया गया। सांसदों पर एफआईआर दर्ज किए गए। देश के सामने संभल का सच बाहर न आ जाए इसलिए पूरी रणनीति के तहत रोका जा रहा है। अखिलेश यादव ने संभल की घटना के लिए खुले तौर पर भाजपा की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। समाजवादी पार्टी के लोग लगातार यह प्रयास कर रहे हैं कि वहां की स्थिति ठीक की जाए।
राहुल गांधी ने कहा कि मैं यूपी की पुलिस के साथ अकेला चला जाऊंगा, लेकिन पुलिस इसके लिए भी तैयार नहीं हुई। पुलिस के पास इन बातों का कोई जवाब नहीं है। यूपी में अगर ऐसे हालात भी संभाले नहीं जा सकते तो भाजपा इतने गर्व से क्यों कहती है कि हमने लॉ एंड ऑर्डर संभाल रखा है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं, उनके संवैधानिक अधिकार बाकी लोगों से अलग होते हैं। उन्हें रोका नहीं जा सकता ।
बता दें कि राहुल गांधी को 4 दिसंबर को संभल जाते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया गया। पुलिस ने उन्हें सुरक्षा कारणों से नहीं जाने दिया। इस दौरान राहुल गांधी ने संविधान की कॉपी भी दिखाई। साथ में बहन और कांग्रेस प्रियंका गांधी वाड्रा भी थी। पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद से विपक्षी नेता लगातार यूपी सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved