img-fluid

हरियाणा सरकार द्वारा ईद के अवकाश को प्रतिबंधित अवकाश में बदला जाना गलत – जेजेपी महासचिव दिग्विजय चौटाला

  • March 28, 2025


    चंडीगढ़ । जेजेपी महासचिव दिग्विजय चौटाला (JJP General Secretary Digvijay Chautala) ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा (By Haryana Government) ईद के अवकाश को प्रतिबंधित अवकाश में बदला जाना (To convert Eid Holiday into Restricted Holiday) गलत है (It is Wrong) ।

    जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ईद की सार्वजनिक छुट्टी को प्रतिबंधित अवकाश में तबदील कर हरियाणा सरकार ने एक बड़े वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाई है। उन्होंने कहा कि हमारे धर्मनिरपेक्ष देश में सभी धर्म के लोगों को पूरी धार्मिक स्वतंत्रता है और अपने धर्म का पालन करने की पूरी आज़ादी और सुविधा मिलती है। ऐसे में मुस्लिम समाज के बड़े पर्व ईद-उल-फितर पर हमेशा से देश के हर राज्य में सार्वजनिक अवकाश रहता है, लेकिन हरियाणा सरकार ने वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन होने का बहाना बनाकर इस अवकाश को प्रतिबंधित अवकाश में बदल दिया है, जो कि पूरी तरह ग़ैरज़रूरी और ग़लत है।

    दिग्विजय चौटाला ने कहा कि देश की हर राज्य सरकार 31 मार्च की छुट्टी के बावजूद वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन का काम सही तरीके से करने जा रही है और यहाँ तक कि केंद्र सरकार भी ईद की छुट्टी होने के बावजूद 31 मार्च को सभी जरूरी काम ठीक तरीके से करेगी, सिर्फ हरियाणा सरकार को ही 31 मार्च की छुट्टी होने में क्यों तकलीफ हुई है?

    उन्होंने माँग की कि नायब सैनी सरकार तुरंत अपने फैसले को बदले और पहले की तरह 31 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित करे ताकि सभी लोग 31 मार्च को ईद की खुशियों में शामिल हों। उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार अपना फैसला नहीं बदलती है तो जननायक जनता पार्टी इसके विरोध में लोगों के बीच जाएगी और विरोध को तेज किया जाएगा।

    Share:

    नेपाल में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, कई इलाकों में लगा कर्फ्यू, सेना तैनात

    Fri Mar 28 , 2025
    काठमांडू: काठमांडू (Kathmandu) में शुक्रवार को नेपाल की राजशाही (Monarchy) की बहाली और हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें हुईं. हिंसा के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिससे राजधानी में तनाव का माहौल बन गया. प्रदर्शनकारियों ने कई घरों, इमारतों और वाहनों में आग लगा दी, जिसके जवाब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved