जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से हिमालचल प्रदेश स्थानातंरित हुए चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक के सम्मान में आज मंगलवार को हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिस पर सीजे श्री रफीक ने कहा कि उन्हें यहां पर 10 माह के कार्यकाल में साथी न्यायधीशगण व अधिवक्तागणों के साथ ही न्यायिक अधिकारियों व कर्मियों का भरपूर सहयोग मिला। उन्होने कहा कि संस्कारधानी अदभुत है और जब भी अवसर मिलेगा मैं यहां आता रहूंगा। गौरतलब है कि जस्टिस मोहम्मद रफीक को विगत 3 जनवरी 2021 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था।
सीजे श्री रफीक ने अपने दस माह के कार्यकाल में कई अहम आदेश पारित किये है। कोरोना काल में उपचार दर निर्धारित करना, थर्ड जेंडर को शासकीय योजनाओं का लाभ, ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता, ओबीसी आरक्षण सहित कई अहम याचिकाओं की सुनवाई की। कानूनी ज्ञान, सहनशीलता, सवंदेनशीलता, दृढ़ शक्ति तथा मृदृभाषिता के कारण अल्प अवधि में ही उन्होने साथी न्यायधीश व अधिवक्ता के बीच अपनी अहम स्थान स्थापित कर लिया था। साउथ ब्लॉक में प्रात: 11 बजे आयोजित हुए विदाई समारोह वर्चुअल व फिजिकल तौर पर संपन्न हुआ। जिसमें हाईकोर्ट बार, एडवोकेट बार, राज्य अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारीगण व न्यायधीशगण सहित न्यायिक अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved