नई दिल्ली । गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की जाति पर (On Prime Minister Modi’s Caste) सवाल उठाना (To Raise Questions) बेहद दुखद है (It is Very Sad) । पीएम मोदी की जाति पर सवाल उठाने पर गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा राहुल गांधी की एक नीति है, सार्वजनिक रूप से झूठ बोलो और बार-बार झूठ बोलो ।
जहां तक पीएम नरेंद्र मोदी की जाति की बात है, मुझे संदेह है कि कांग्रेस ब्लॉक और जाति के बीच अंतर जानती है । पीएम मोदी ने कहा कि वह ओबीसी हैं, ओबीसी एक गुट है, जाति नहीं । शायद राहुल गांधी के शिक्षकों ने उन्हें यह नहीं बताया । यह बेहद दुखद है कि प्रधानमंत्री की जाति पर सवाल पूछे जा रहे हैं।
अमित शाह ने कहा सीएए का नोटिफिकेशन जल्द ही लागू हो जाएगा । ये लोकसभा चुनाव घोर निराशा और उज्ज्वल भविष्य के बीच है । अब तो विपक्षी पार्टियाँ भी आश्वस्त हैं कि इस बार भी उन्हें विपक्ष में ही बैठना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved