चंडीगढ़ । पंजाब के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Punjab) भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) ने कहा कि ग़ैर कानूनी कालोनाईजऱों पर (On Illegal Colonizers) शिकंजा कसने के लिए (To tighten the Noose) नया कानून बनाना (To Make New Law) बेहद जरूरी (Is Very Important) । मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य में भविष्य में ग़ैर कानूनी कॉलोनियां बनने से रोकने के लिए ग़ैर कानूनी कालोनाईजऱों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही के लिए अधिकारियों को बिल का मसौदा तैयार करने के लिए कहा।
जमीन/ सम्पत्ति की रजिस्ट्रेशन के लिए एन.ओ.सी. की शर्त ख़त्म करने के राज्य सरकार के हालिया फ़ैसले के संदर्भ में आज मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फ़ैसले का मंतव्य आम जनता को सुविधा देना है। उन्होंने कहा कि ग़ैर कानूनी कालोनाईजऱों पर शिकंजा कसने के लिए नया कानून बनाने की बेहद ज़रूरत है। भगवंत सिंह मान ने अधिकारियों को पंजाब विधान सभा के अगले सत्र से पहले नये बिल का मसौदा तैयार करने के लिए कहा जिससे विधान सभा से इसकी मंजूरी ली जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग़ैर कानूनी कालोनाईजऱ सपने दिखा कर लोगों को लूटते हैं और अपनी ग़ैर प्रवानित कॉलोनियां बेच देते हैं।
उन्होंने कहा कि ठगे गए लोग इन कलोनियों में बुनियादी सहूलतों के लिए दर-दर की ठोकरें खाते रहते हैं। कालोनाईजऱ ग़ैर कानूनी तरीके से पैसा बना लेते हैं, जबकि उनकी गलत कार्यवाहियों का हर्जाना आम लोगों को भुगतना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और बिना मंजूरी लिए प्लाट बेच रहे कालोनाईजऱों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में ग़ैर कानूनी कॉलोनियां बनाने की इजाज़त नहीं देगी और इस जुर्म में शामिल सभी व्यक्तियों के खि़लाफ़ सख़्त से सख़्त कदम उठाए जाएंगे। ग़ैर कानूनी कालोनाईजऱों के विरुद्ध सख़्त कानून लाया जाएगा, जो पंजाब में किसी भी तरह ग़ैर कानूनी कालोनी बनने से रोकने का काम करेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved