नई दिल्ली। हर किसी का स्वभाव (everyone’s nature) अलग होता है. कोई आसानी से दूसरों के साथ घुलमिल जाता है, तो कोई दूर-दूर रहता है. कुछ लोग अपनी बात आसानी से कह जाते हैं, तो कुछ लोग अपनी बात को रखने में झिझकते (some people hesitate to make their point) हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के स्वभाव पर उसकी राशि का प्रभाव पड़ता है. क्योंकि राशियां अलग-अलग तत्व की होती हैं. ऐसे में तीन राशियां ऐसी हैं, जिनके जातक बहुत अधिक शर्मीले होते हैं. वे आसानी से किसी को अपने मन की बात भी नहीं बताते हैं।
अलग होता है स्वभाव
ज्योतिष के अनुसार कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के जातक बहुत ही अंतर्मुखी स्वभाव के होते हैं. ये लोग जल्दी अपने मन की बात किसी को नहीं बताते हैं. इनके स्वभाव में आक्रामकता तो दूर-दूर तक नहीं होती है. इन तीनों ही राशियों के जातक शर्मीले, इंट्रोवर्टेड और सेल्फ-कॉन्शियस होते हैं. जानें इनके बारे में खास बातें…
कर्क राशि
कर्क राशि के लोग ज्यादा मुखर नहीं होते हैं. इन्हें नए लोगों के साथ घुलने मिलने में बहुत समय लगता है. हालांकि ये लोग देखने में अजीब या अलग से लग सकते हैं, लेकिन ये इनके स्वभाव का एक हिस्सा है. इस राशि के जातकों को दोस्त बनाने और लंबे समय तक चलने वाले संबंध बनाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
वृश्चिक राशि
ज्योतिष के अनुसार वृश्चिक सभी राशियों में सबसे रहस्यमयी राशियों में से एक है. इस राशि के जातकों को रहस्यमयी कहा जाता है क्योंकि ये लोग अपने मन की बात कहने में शर्म महसूस करते हैं और अपनी राय अपने तक ही रखते हैं. ये जातक कुछ भी कहने से ज्यादा सामने वाले शख्स को ऑब्जर्व करते हैं.
मीन राशि
मीन राशि के जातक अपनी ही दुनिया में रहते हैं. क्यूंकि उनके पास चीजों को देखने का एक अनूठा दृष्टिकोण होता है, वो आसानी से लोगों के साथ घुलमिल नहीं पाते हैं और खुद में मस्त रहना पसंद करते हैं. ये जातक अपनी भावनाओं को दूसरों के साथ साझा करने में अजीब महसूस करते हैं. ये रिजर्व और शांत रहते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved