img-fluid

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन में लग रहा समय, शिवसेना-NCP की BJP को दो टूक, कहा- पहले CM तय करें ..

November 30, 2024

मुम्बई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में नई सरकार (New government) के गठन को लेकर अभी और समय लगने की उम्मीद है। भाजपा और शिवसेना (BJP and Shiv Sena) के बीच गतिरोध की स्थिति बनी हुई है। गुरुवार देर रात दिल्ली में भाजपा नेतृत्व के साथ हुई राज्य के महायुति नेताओं (Mahayuti leaders) की बैठक में सरकार का खाका तो खींच दिया गया, लेकिन सहयोगी दलों के साथ अभी विभागों के बंटवारे और उपमुख्यमंत्री पद (Deputy Chief Minister post) के चेहरों को लेकर स्पष्टता होनी है। इसके अलावा सहयोगियों ने कहा है कि पहले भाजपा अपना विधायक दल का नेता चुने, उसके बाद आगे की बात की जाएगी।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) के साथ गुरुवार देर रात हुई राज्य के महायुति नेताओं की बैठक में भाजपा का मुख्यमंत्री और दोनों सहयोगी दलों शिवसेना तथा एनसीपी से उपमुख्यमंत्री बनाने पर सहमति बन गई है। इस बैठक में कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं अजित पवार भी मौजूद थे।

शिवसेना से एक दर्जन और एनसीपी से नौ कैबिनेट मंत्री सूत्रों के अनुसार शिवसेना से एक दर्जन और एनसीपी से नौ कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकते हैं। भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद महायुति की होने वाली बैठक में इस पर मुहर लगेगी। सहयोगी दल नए बनने वाले मुख्यमंत्री के साथ ही आगे की बात करेंगे।

भाजपा द्वारा फडणवीस का नाम लगभग तय है। आखिरी वक्त में कुछ बदलाव न हो जाए, इसको लेकर सहयोगी पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं। शिवसेना उपमुख्यमंत्री पद के लिए तैयार तो हो गई है, लेकिन एकनाथ शिंदे खुद इसके लिए तैयार नहीं हो पा रहे। अगर शिंदे उपमुख्यमंत्री नहीं बनते हैं तो उनको अपनी पार्टी से किसी अन्य नेता का नाम तय करना होगा। हालांकि, भाजपा ने उनसे कहा है कि उनकी अपनी पार्टी, गठबंधन एवं सरकार की मजबूती के लिए फडणवीस की तरह उनको भी सरकार में शामिल होना चाहिए।

पांच मुख्य विभागों को लेकर होना है बंटवारा
राज्य में पांच मुख्य विभागों को लेकर बंटवारा होना है। इनमें गृह, वित्त, राजस्व, शहरी विकास और लोक निर्माण विभाग शामिल है। भाजपा के पास इनमें से दो विभाग रह सकते हैं। एक-एक विभाग एनसीपी और शिवसेना के हिस्से में आएगा। सूत्रों का कहना है कि रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक होने की संभावना है इसके बाद दो दिसंबर को नई सरकार अस्तित्व में आ सकती है। हालांकि, यह गठबंधन दलों के बीच विभागों के बंटवारे पर निर्भर करेगा। इसमें अगर देर लगती है तो नई सरकार चार दिसंबर को अस्तित्व में आ सकती है।

Share:

अयोध्या : राम मंदिर के पुजारियों के लिए तैयार हुई नियमावली, इनकी एंट्री पर रहेगी रोक, ये है गाइडलाइन

Sat Nov 30 , 2024
अयोध्‍या । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Tirtha Kshetra Trust) के सदस्य अनिल मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि किसी भी पुजारी (Priest) के परिवार में जन्म या मृत्यु के कारण अशुद्धि होने की स्थिति में, अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) में उस विशेष पुजारी का प्रवेश पूरी तरह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved