इंदौर। सिटी बसों और अंतरराज्यीय बसों को दौड़ाने वाली एआईसीटीएसएल की बोर्ड बैठक कल महापौर, संभागायुक्त, कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुई, जिसमें डबल डेकर बसें चलाने के अलावा नए बस स्टॉप बनाने, सीसीटीवी कैमरे, एआई बेस्ड सेफ्टी सिस्टम के साथ डिपो में होने वाली बसों की धुलाई के लिए आईआईटी के छात्रों द्वारा बनाया गया बस वॉशर का प्रजेंटेशन भी हुआ। वहीं पुरानी सिटी बसों का इस्तेमाल मोबाइल टॉयलेट, होटल या अन्य कार्यों में किया जा सकने पर भी चर्चा की गई। एक तरफ बीआरटीएस को खत्म करने की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें निगम ने तय किया है कि वह भी अपनी ओर से कोर्ट में जवाब प्रस्तुत करेगा।
मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा से निगम भी सहमत है, जिसके तहत बीआरटीएस कॉरिडोर को खत्म किया जाना है। वहीं पिछले दिनों एक डबल डेकर बस को भी ट्रायल के लिए बुलवाया गया था। अभी इंदौर दर्शन के लिए हॉफ एंड हॉफ ऑफ बस खरीदने का निर्णय हुआ। साथ ही तीन डबल डेकर बस भी चलाई जाएगी। एआईसीटीएसएल की बोर्ड बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा, सीईओ दिव्यांक सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। पेसेंजर फॉल्ट योजना भी लागू करने पर निर्णय लिया गया, तो नई इलेक्ट्रॉनिक बसों की खरीदी, नए बस स्टॉपों का निर्माण करने के साथ-साथ 200 आधुनिक बस क्यूशेल्टर बनाने के टेंडर भी बुलवाए जाएंगे। पब्लिक इन्फॉर्मेंशन सिस्टम, एनाउंसमेंट सहित सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य सुविधाएं भी बढ़ाई जाएगी। साथ ही जो पुरानी बसें हैं उनका इस्तेमाल टॉयलेट ऑन व्हील, होटल ऑन व्हील या को-वर्किंग स्पेस के रूप में भी करने का निर्णय लिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved