भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो के साथ छेड़छाड़ मामले में भाजपा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज होने के बाद अब जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधा है। जीतू पटवारी का कहना है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता की आवाज उठाना हमारा काम है और सरकार को अपने काम की जवाबदारी लेकर जवाब देना चाहिए।
कांग्रेस मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर जमकर बरसे। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिजली के बिल, किसानों का कर्ज, बेरोजग़ारी जैसे तमाम मुद्दे हैं इन पर सरकार को जवाब देना चाहिए। ट्वीट को लेकर अपने ऊपर दर्ज हुए मामले पर उन्होंने कहा कि हम विपक्ष में हैं और जनता की आवाज उठाना हमारा काम है। सरकार अपने काम की जवाबदारी ले और जनता को जवाब दे। 20-50 के फार्मूले पर उन्होंने कहा कि इसका स्वागत होना चाहिए लेकिन सरकार जो फैल हुई है उसका क्या मापदंड हैं सरकार के पास। सरकार पूरी तरह से हर मुद्दे पर फेल हो गयी है। प्रदेश में दलितों पर अत्याचार हो रहा है, बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति तोड़ी जा रही है, सरकार कर्जदार है। वहीं गोविंन्द सिंह के उपवास पर जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार हर बात पर अगर सबूत मांगेगी तो वो क्या करेंगे, गोविंन्द सिंह के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी है।