• img-fluid

    दर्शन करने में इतना समय नहीं लग रहा है जितना मोबाईल जमा कराने में

  • February 05, 2023

    • महाशिवरात्रि पर कैसे संभलेगी लाखों की भीड़
    • कोटितीर्थ कुंड और गर्भगृह की सफाई शुरू

    उज्जैन। महाशिवरात्रि पर्व में आज से 12 दिन शेष रह गए हैं। महाकाल में महाशिवरात्रि पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को जिन मार्गों से प्रवेश दिया जाएगा वहां के काम अधूरे हैं। वहीं महाकाल दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को अभी दर्शन से दो गुना समय मोबाइल जमा कराने तथा वापस लेने में लग रहा है। महाशिवरात्रि पर यही हाल रहा तो भीड़ प्रबंधन करना मुश्किल हो जाएगा। हालाँकि मंदिर समिति ने अभी कोटितीर्थ कुंड तथा गर्भगृह की सफाई शुरू करा दी है। आज से ठीक 12 दिन बाद महाशिवरात्रि पर्व आ रहा है। महाकालेश्वर मंदिर में इस बार शिवरात्रि पर 7 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के दर्शन करने पहुँचने का अनुमान है। परंतु मंदिर समिति और पुलिस प्रशासन अभी तक भीड़ प्रबंधन का केवल मेप तैयार कर रहा है। महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को भगवान महाकाल के सुगमता से दर्शन हो सके इसकी रणनीति बनाई गई है। मंदिर प्रशासन से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को चारधाम मंदिर के पीछे से प्रवेश दिया जाएगा। यह नया मार्ग अभी बनाया जा रहा है। इसके अलावा समीप ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जूता स्टैंड, क्लॉक रूम और अन्य सुविधाएँ जुटाई जाएगी। महाशिवरात्रि से 10 दिन पहले अर्थात 10 फरवरी से महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि महोत्सव आरंभ हो जाएगा। उस दौरान लगातार 9 दिन भगवान महाकाल का दूल्हे के स्वरूप में प्रतिदिन मनोहारी श्रृंगार किया जाएगा। महाशिवरात्रि की मध्य रात्रि में निशा काल की पूजा होगी और 19 फरवरी को सुबह 4 बजे भगवान का सेहरा सजाया जाएगा। ऐसे में मुख्य प्रवेश मार्ग का निर्माण समय रहते पूरा नहीं होने पर पर्व के वक्त भीड़ प्रबंधन में समस्या आ सकती है।


    शेखचिल्ली साबित हुआ मंदिर समिति का आदेश
    इधर महाकाल में अभी औसतन 30 से 40 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए रोज आ रहे हैं। कल शनिवार को भी महाकाल में अच्छी खासी भीड़ थी। कल भी यहाँ महाकाल दर्शन के लिए लगभग 50 हजार श्रद्धालु दिनभर में पहुँचे। हालत यह रही कि बड़ा गणेश मंदिर के सामने बने मोबाइल क्लॉक रूम के आगे श्रद्धालुओं की भीड़ होने से यहाँ दर्शन से पहले मोबाईल जमा कराने में एक श्रद्धालु को 30 से 40 मिनट लग रहे थे। वहीं इसके बाद उन्हें दर्शन करने में इससे आधा समय ही लग रहा था।

    कोटितीर्थ कुंड की सफाई होने लगी
    महाशिवरात्रि पर्व पर इस बार महाकाल में पिछले साल के मुकाबले दो से तीन गुना श्रद्धालुओं के आने का अनुमान अधिकारी लगा रहे हैं। मंदिर समिति द्वारा महाशिवरात्रि से पहले ही कोटितीर्थ कुंड की सफाई शुरू करा दी गई है। इसमें कुंड की सीढिय़ों पर लगी काई को साफ कराया जा रहा है और इसके बाद कुंड में भरे पानी को खाली कराकर तल भाग की सफाई की तैयारी हो चुकी है। महाकाल मंदिर के गर्भगृह की चाँदी जडि़त दीवारों को भी चमकाने का काम शुरू हो गया है। इसके अलावा मंदिर में अन्य स्थानों पर लगी पीतल और स्टील आदि की रैलिंग को भी चमकाया जा रहा है।

    Share:

    प्रदेश के 80 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प

    Sun Feb 5 , 2023
    केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा अमृत भारत योजना से बनेंगे विश्वस्तरीय भोपाल। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि केन्द्रीय बजट में मध्यप्रदेश को ऐतिहासिक रेल बजट मिला है। 13607 करोड रूपए का रिकार्ड आवंटन है जो कि वर्ष 2009 से 2014 के औसत आवंटन 632 करोड रूपए से 21.5 गुना अधिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved