बोकारो: झारखंड के बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत बोकारो नदी पूरे उफान पर है. यहां एक बड़ी घटना हो गई है. पानी का स्तर ऊपर होने और तेज बहाव के कारण ग्राम पंचायत होसिर पश्चिमी के ढेंढे और सियारी पंचायत के ग्राम डुमरी सहित दर्जनों गांव टोलों को जोड़ने वाले पुल का एक कॉलम सहित दो स्पेन ध्वस्त हो गए हैं. इस घटना में एक ग्रामीण बह गए हैं.
बताया जाता है कि यह पुल दर्जनों गांवों के लिए खासकर उग्रवाद प्रभावित पिछड़े गांवों के लिए लाइफलाइन से कम नहीं था. इस पुल का निर्माण करीब 13 वर्ष पूर्व हुआ था. बहरहाल, घटनास्थल पर बारिश के बीच हजारों लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. बोकारो डीसी ने मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने अधिकारियों को मौके पर जाने का निर्देश दिया है और पूरे मामले की जांच करने की भी बात कही है. बता दें कि यह पुल काफी महत्वपूर्ण है ऐसे में लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए भी ठोस कदम उठाने की बात कही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved