नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को एक इंटरव्यू के दौरान तीसरे कार्यकाल की तैयारी के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने देश में आने वाले विदेशी निवेश से लेकर देश के टैक्सपेयर्स (Taxpayers of the country) तक के बारे में बात की. उन्होंने दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा देश में पूंजी निवेश और उससे होने वाले लाभों के बारे में बताया. पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत में पैसे किसी भी देश का हो, लेकिन पसीना देश के नौजवान का होना चाहिए. गेहूं बेचकर ब्रेड खरीदूं, ये नहीं हो सकता है.’
इंटरव्यू के दौरान Pm मोदी ने एक सवाल पर देश में आने वाले पूंजी निवेश और गूगल समेत कई बड़ी कंपनियों के भारत में निवेश पर खुशी जताई और इस दौरान एलन मस्क से मुलाकात और उनकी भारत यात्रा के बारे में भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि Elon Musk भारत के प्रशंसक हैं, 2015 में मैं उनकी फैक्ट्री देखने गए थे और उन्होंने खुद अपनी फैक्ट्री दिखाई थी, अब वे भारत आ रहे हैं.
प्रधानमंत्री के मुताबिक, भारत में पिछले 10 साल में दुनिया भर से हर सेक्टर में पूंजी निवेश हो रहा है. ईवी मार्केट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल के बाजार में बड़ा बदलाव आया है. साल 2014-15 में महज 2000 इलेक्ट्रिक व्हीकल बिके थे, जबकि 2023-24 में 12 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल हुई है. चार्जिंग स्टेशन का बड़ा नेटवर्क बना है और हमने इस सेक्टर के लिए एक पॉलिसी तैयार कर दुनिया को बताया है, जिसका असर भारत में बाहरी निवेश के रूप में दिख रहा है.
पीएम मोदी ने जोर देते हुए कहा कि हम आज हर सेक्टर में इन्वेस्टमेंट हासिल कर रहे हैं, लेकिन पैसा किसी का भी हो, पसीना देश का लगना चाहिए. हमारे देश के नौजवानों को रोजगार मिलना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं जो भी करूंगा मेरे देश के लिए करूंगा, मेरे देश के नौजवानों के लिए करूंगा. मैं ऐसा कर भी रहा हूं. मैं चाहता हूं भारतीय नौजवानों को देश में ही रोजगार मिले.’
विकसित भारत (Developed India) के विजन के बारे में भी पीएम मोदी ने बात की और उसे देश के नौजवानों से जुड़ा हुआ करार दिया. उन्होंने कहा कि मैं जो विकसित भारत और 2047 के विजन की बात करता हूं, उसके साथ आज के 20-22 साल के युवा का भविष्य जुड़ा हुआ है. आज का फर्स्ट टाइम वोटर 2047 का सबसे बड़ा लाभार्थी बनेगा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र को इकोनॉमी को फेल करने वाला बताते हुए कहा कि विपक्ष का मैनिफेस्टो पर युवाओं के भविष्य को रोंदने वाला है.
बीते 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में भी PM Modi ने आंकड़े गिनाते हुए बताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले एक दशक में ITR फाइल करने वालों की संख्या दोगुने से ज्यादा हो गई. साल 2014 में 4 करोड़ से ज्यादा टैक्सपेयर्स रिटर्न फाइल करते थे और आज ये संख्या 8 करोड़ से ज्यादा पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि आईटीआर भरने वालों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही टैक्स कलेक्शन (Tax Collection) में इस अवधि में 3 गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पहले 11 लाख करोड़ नेट टैक्स कलेक्शन था, जो कि अब 34 लाख करोड़ रुपये के हो गया है.
Pm मोदी ने कहा कि आज टैक्सपेयर्स को भरोसा कि उसका पैसा सही जगह यूज हो रहा है. हमने 7 लाख तक की कमाई पर टैक्स फ्री किया है, इसके बाद भी लगातार टैक्स कलेक्शन बढ़ रहा है. देश के सपने पूरे करने में सबसे बड़ा योगदान इन टैक्सपेयर्स का ही है. प्रधानमंत्री ने अपील करते हुए कहा, ‘मैं टैक्सपेयर्स के कहूंगा कि आप कम से कम तीन ऐसे लोगों को Tax भरने के लिए प्रेरित करें, जो टैक्स नहीं देते हैं.’ उन्होंने कहा कि जब हम गरीब का घर बनाते हैं, तो उसकी एक-एक ईंट में टैक्सपेयर्स का पैसा लगता है. मैं जब किसी गरीब को मुफ्त अन्न देता हूं, तो उसमें टैक्सपेयर्स का पैसा लगा होता है. मैं टैक्सपेयर्स के धन का उपयोग जनकल्याण के काम में उपयोग करना चाहता हूं और कर रहा हूं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved