वजन घटाने के लिए जिम जाने का समय ना हो तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप बस ऑफिस में कुछ बातों का ध्यान रखिए जो आपके मेटाबॉलिज्म (चयापचय) को बढ़ाने में मदद करे। इससे आपको अलग से जिम जाने के झंझट से भी छुट्टी रहेगी और काम करने में भी आसानी मिलेगी।
– एक जगह ज्यादा देर तक ना बैठे। फिर चाहे आप ऑफिस में ही क्यों ना हो, आधे-एक घंटे बाद आप अपनी जगह से उठ कर थोड़ा घूम फिर लें। अगर आप बाहर नहीं जाना चाहते तो अपनी जगह के आसपास ही थोड़ा सा फिजेट घुमाने या च्यूंगम खाने का ब्रेक लें। ये आपके दिमाग को शांत करता है। जिससे आप ऊर्जा का स्रोत बढ़ता है। इस तरह की एक्टिविटी को नीट कहा जाता है। नीट यानि नॉन एक्सरसाइज एक्टिविटी थर्मोजेनेसिस। जो आपके मेटाबॉलिज्म को बढाने में मजबूत करता है। नीट के अलावा आपको एक्सरसाइज भी रोज करना चाहिए।
– ऑफिस के दौरान दूध से बनी चाय या कॉफी की जगह आप ग्रीन टी का सेवन बढ़ाए। शोध के मुताबिक ग्रीन टी आपके मेटाबॉलिक रेट को 4 से 5 फीसदी तक बढ़ाता है। इसके अलावा एक कप ग्रीन टी से आप कैलोरी भी घटाते है। हां लेकिन ध्यान रहे कि ग्रीन टी में शुगर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
– एक शोध के मुताबिक दिन में 8 ग्लास पानी आपकी कैलोरी को तेजी से घटाने में मदद करता है। अगर आप एक्सरसाइज करने में रेगुलर नहीं है तो पानी की के मामले में बिल्कुल भी कोताही ना बरतें।
– वजन घटाने के लिए लेमन जूस से अच्छा दोस्त आपको नहीं मिल सकता है। अपनी ग्रीन टी में लेमन जूस मिलाकर पीएं। विटामिन सी से भरपूर यह जूस वर्कआउट के दौरान कैलोरी को घटाने की स्पीड 25 फीसदी ज्यादा कर देता है।
– हंसने से भी वजन घटता है। पढक़र शायदग आपको हंसी आ गई होगी। पर ये सच है। इंटरनेशनल जर्नल ऑफ ओबेसिटी में कहा या है कि हंसी आपकी कैलोरी को घटाने में मदद करती है। जो जिम भूल जाइये और कॉमिक क्लब ज्वाइन कर लीजिए। ये आपका एंटरटेनमेंट भी कर देगा और वजन भी घटा देगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved