img-fluid

कोविशील्ड की दोनों डोज के दिनों में अंतर को बदलना जरूरी नहीं

June 12, 2021


नई दिल्ली। कोरोना टीका कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन की दोनों डोज के बीच अंतर को लेकर तरह-तरह के सवाल उठे थे। वहीं अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कोरोना के अलग अलग वैरिएंट (variant) के मद्देनजर कोविशील्ड (Covishield) की दो डोज के बीच का अंतर कम कर दिया जाना बेहतर होगा।

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने आश्वासन देते हुए कहा कि कोविशील्ड (Covishield) की दोनों डोज के बीच अंतराल में फिलहाल बदलाव की जरुरत नहीं है। शुक्रवार को मीडिया ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने कहा है कि इसे लेकर  घबराने जैसी कोई बात नहीं है।

हालांकि तत्काल स्विचओवर की जरूरत है या खुराक के बीच के अंतर में बदलाव की जरुरत होती भी है तो ये सभी निर्णय बहुत सावधानी से लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि जब हमने अंतर बढ़ाया, तो ऐसे में हमें उन लोगों के लिए वायरस से होने वाले जोखिम पर विचार करना था जिन्होंने केवल एक ही डोज प्राप्त की है।


पॉल ने अपनी बात में जोड़ते हुए कहा कि लेकिन इस सबका काउंटरपॉइंट यह था कि ऐसा करने पर अधिक से अधिक लोगों को उनकी पहली डोज दी जा सकेगी, जिससे की कोरोना से लड़ने में हमें थोड़ी ज्यादा मदद मिलेगी।

डॉ. पॉल ने आगे कहा कि हमारे नेशनल टेक्निकल सलाहकार समूह में ऐसे लोग शामिल हैं जो डब्ल्यूएचओ के पैनल और समितियों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में जब ग्लोबल और नेशनल टीकाकरण कार्यक्रमों की बात आती है तो नेशनल टेक्निकल सलाहकार समूह को एक मानक माना जाता है।

इसलिए कृपया उनके फैसलों का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि कोरोना की दोनों डोज के बीच के अंतराल पर निर्णय लेने के बारे में नेशनल टेक्निकल (technical) सलाहकार समूह ही विचार करे तो बेहतर रहेगा। डॉ. बेहतर यही रहेगा कि इस बारे में कोई भी विचार अथवा मंथन वैज्ञानिक मंच को ही सौंप दें और उनके निर्णय का सम्मान करें।

कोरोना टीकाकरण को लेकर विशेषज्ञ लगातार नजर रख रहे हैं। देश में फिलहाल कोरोना नियंत्रण में है। सरकार सभी लोगों को टीकारकरण के लिए जागरूक कर रही है।

Share:

महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना बना सकते हैं सरकार! केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान

Sat Jun 12 , 2021
नागपुर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के बयान ने इन कयासों को हवा देने का काम किया है। रामदास अठावले ने शुक्रवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में पूर्व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved